होली की ये 10 जबरदस्त शायरी और कवितायें आपके जीवन में भर देंगी प्यार के रंग

By उस्मान | Published: March 19, 2019 11:12 AM2019-03-19T11:12:47+5:302019-03-19T12:01:01+5:30

होली की बेस्ट शायरी (Holi best shayri), कविताएं (Holi best poem) और होली के गीत (Holi ke geet), जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों, परिजनों और दोस्तों को भेजकर होली की बधाई दे सकते हैं।

Holi 2019: Funny Holi Shayari, Holi geet, Poem, Quotes and Songs in hindi to share with friends and families this holi | होली की ये 10 जबरदस्त शायरी और कवितायें आपके जीवन में भर देंगी प्यार के रंग

होली की ये 10 जबरदस्त शायरी और कवितायें आपके जीवन में भर देंगी प्यार के रंग

रंगों का पर्व होली (Holi 2019) 20-21 मार्च को मनाया जाएगा। 20 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 21 मार्च को रंग खेला जाएगा। हिंदू धर्म में यह त्यौहार बहुत महत्व रखता है। होली से कई धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। इस दिन सभी लोग पुराने झगड़े भूलकर एक-दूसरे को गुलाल लगाते और मिठाई खाते हैं। होली का पर्व मस्तीभरा होता है और इस दिन सभी लोग मस्ती में सराबोर होकर मौज करते हैं। 

हम आपको होली की बेस्ट शायरी (Holi best shayri), कविताएं (Holi best poem) और होली के गीतों (Holi ke geet) की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों, परिजनों और दोस्तों को भेजकर होली की बधाई डे सकते हैं।

होली के गीत (Holi ke geet in Hindi)

1) कल कहाँ थे कन्हाई हमें रात नींद न आई
आओ -आओ कन्हाई न बातें बनाओ
कल कहाँ थे कन्हाई हमें रात नींद न आई

एजी अपनी जली कुछ कह बैठूँगी,
सास सुनेगी रिसाई हमें नींद न आई।

एजी तुमरी तो रैन -रैन से गुजरी,
कुवजा से आँख लगाई हमें रात नींद न आई।

एजी चोया चंदन और आरती,
मोति न मांग भराई हमें रात नींद न आई।

कल थे कहाँ कन्हाई हमें रात नींद न आई,
आओ -आओ कन्हाई न बातें बनाओ,
कल थे कहाँ कन्हाई हमें रात नींद न आई,।

2) होली में ला दो गुलाल मेरा जिया न माने रे,
खाने को ला दो पूरी कचौरी चखने को लादो कवाब,
मेरा जिया न माने रे।

पीने को लादो लैमन बोतल चखने को लादो शराब
मेरा जिया न माने रे।

बजानो को लादो तबला सारंगी गढ़ने को लादो किताब,
मेरा जिया न माने रे।

बैठने को लादो चौकी कुर्सी लिखने को लादो किताब,
मेरा जिया न माने रे।

रंगने को लादो पुड़िया बसंती मलने को ला दो गुलाल,
मेरा जिया न माने रे।

3) अरी भागो री भागो री गोरी भागो,
रंग लायो नन्द को लाल।

बाके कमर में बंसी लटक रही
और मोर मुकुटिया चमक रही

संग लायो ढेर गुलाल,
अरी भागो री भागो री गोरी भागो,
रंग लायो नन्द को लाल।

इक हाथ पकड़ लई पिचकारी
सूरत कर लै पियरी कारी
इक हाथ में अबीर गुलाल

अरी भागो री भागो री गोरी भागो,
रंग लायो नन्द को लाल।
भर भर मारैगो रंग पिचकारी

चून कारैगो अगिया कारी
गोरे गालन मलैगो गुलाल
अरी भागो री भागो री गोरी भागो,
रंग लायो नन्द को लाल।

यह पल आई मोहन टोरी
और घेर लई राधा गोरी
होरी खेलै करैं छेड़ छाड़
अरी भागो री भागो री गोरी भागो,
रंग लायो नन्द को लाल।

होली की शायरी (Holi ki shayri)

1) रिश्तो में भर जाए प्यार की मिठास
खुशियों से भर जाए आप की झोली
इस तरह की हो इस बार की होली
हैप्पी होली

2) लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा
झूम रहा है सारा संसार
खुशियों की आई है बहार अपार
मुबारक हो होली का त्योहार

3) रंगों से है सब की पहचान
मुख पर रहे आपके सुबह शाम खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार

4) होली पर बरस रहा रंग बिरंगा रंग
आपके घर में भी चले खुशियों की बहार
मंगलमय हो यह होली का त्यौहार

5) रंग में रंग मिल गए
मन से मन मिल गए
होली में सब रंग खिल गए
आपके चेहरे भी खुशियों से खिल जाए
हैप्पी होली

6) रंग और भंग का साथ हो
मौज मस्ती और चारों और खुशियां ही खुशियां हो
इस तरह होली का त्योहार हो
हैप्पी होली

7) गुलाल चहरे पर लगे ऐसे
जैसे खुशियों के रंग
आप को होली की ढेरों शुभकामनाये

8) हमेशा खुशियों के रंग से रंगा रहे आपका जीवन
रिश्तो में घुल जाए मिठाई की मिठास
आप सब को मेरी तरफ से
हैप्पी होली

9) रंगो का त्यौहार कुछ इस तरह मनाएंगे
ना इधर खेलेंगे ना उधर खेलेंगे
हम तो आपके साथ मिलकर खेलेंगे
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

10) रंग तेरे प्यार का
कैसे उतारूं अपने रूह से
तेरे रंग में रंगी
ज्यादा खूबसूरत लगती हूं
चढ़ा रहे तुम पर भी
मेरे प्यार का रंग
इसी आशा के साथ कहती हूं
होली मुबारक हो

होली स्टेटस (Holi Shayari status in Hindi)

1) जैसे होली में रंगो की बरसात होती है
वैसे ही आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो
होली बहुत-बहुत मुबारक हो

2) भर जाएं खुशियों से सबकी झोली
ऐसी खुशियों भरी हो अपकी होली
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं

3) रंगो से सबके चेहरे रंग गए
अलग होकर भी
सब एक जैसे हो गए

होली पर कविता (Holi best Poem in Hindi)

1) होली खेलें चारों भाई, अवधपुरी के महलों में…
अंगना में कई हौज बनवाये, भांति-भांति के रंग घुलाये.
पिचकारी भर धूम मचाएं, अवधपुरी के महलों में…
राम-लखन पिचकारी चलायें, भारत-शत्रुघ्न अबीर लगायें.
लखें दशरथ होएं निहाल, अवधपुरी के महलों में…
सिया-श्रुतकीर्ति रंग में नहाई, उर्मिला-मांडवी चीन्ही न जाई.
हुए लाल-गुलाबी बाल, अवधपुरी के महलों में…
कौशल्या कैकेई सुमित्रा, तीनों माता लेंय बलेंयाँ.
पुरजन गायें मंगल फाग, अवधपुरी के महलों में…
मंत्री सुमंत्र भेंटते होली, नृप दशरथ से करें ठिठोली.
बूढे भी लगते जवान, अवधपुरी के महलों में…
दास लाये गुझिया-ठंडाई, हिल-मिल सबने मौज मनाई.
ढोल बजे फागें भी गाईं,अवधपुरी के महलों में…
दस दिश में सुख-आनंद छाया, हर मन फागुन में बौराया.
‘शान्ति’ संग त्यौहार मनाया, अवधपुरी के महलों में…

2) आओ बच्चों इस होली में
कुछ नवीन कर डालें,
ऊँच-नीच, निर्बल सबको हम
अपने गले लगा लें।
जिनके पास नहीं कुछ भी है
उनको भी हम रंग दें,
मित्र बना करके उन सबको
हम टोली का संग दें ।
खाते नहीं मिठाई, गुझिया
कुछ उनको भी बांटे,
प्रेम प्रीत का सबक सिखाएं
न दुत्कारे-डांटे।
यह संदेश होलिका माँ का
द्वार-द्वार पहुंचाएं,
जीवन जीते परहित में
वही महान कहलाए।

English summary :
Holi Funny Shayari, Holi geet, Poem, Quotes and Songs in hindi: You can wish Holi festival by sending these Holi Funny Shayari, Holi geet, Poem, Quotes to your relatives, family members and friends.


Web Title: Holi 2019: Funny Holi Shayari, Holi geet, Poem, Quotes and Songs in hindi to share with friends and families this holi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे