हिन्दू मान्यताओं में शरद पूर्णिमा को हिन्दू मान्यताओं में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।माना जाता है कि इस दिन चांद अपने 16 कलाओं को पूरा करता है। इसी दिन आसमान से अमृत की वर्षा होती है। कहते हैं कि इस दिन चांद की रोशनी में खीर खाई जाती है।
यहाँ देखें : शरद पूर्णिमा पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये Whatsapp-images वाले बधाई संदेश
मान्यता है कि इस दिन चांद से ऐसे तत्व गिरते हैं जिससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है। इस साल ये शरद पूर्णिमा 17 अक्टूबर को पड़ रही है। मान्यता ये भी है कि इसी दिन मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था। पुराणों की मानें तो इसी दिन श्रीकृष्ण ने गोपियों के साथ मिलकर महारास रचाया था। यही कारण है कि शरद पूर्णिमा को सबसे खास बताया जाता है। इस दिन आप अपने घरवालों को शुभ संदेश भेज सकते हैं।
1. संग गोपिया राधा चली कृष्ण के द्वारकान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपारपूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश मिली वो कृष्ण सेरास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसारशरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई
2.शरद पूर्णिमा को आपऔर आपके परिवार परसोमरस बरसे औरसुख समृद्धि की वर्षा होशुभ शरद पूर्णिमा
यहाँ देखें: करवा चौथ को स्पेशल बनाएंगे ये खास Gifts, अभी से कर लें तैयारी
3. शरद पूर्णिमा की रात लेकर आती है अपने साथ अमृत वर्षाजो भर देती है हमारे जीवन को सुख और समृद्धि सेआशा है ये त्यौहार आपके जीवन में नयी उमंग लेकर आयेआप सभी को शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें
4. चाँद सी शीतलता शुभ्रता कोमलताउदारता प्रेमलता आपको औरआपके परिवार को प्रदान होशुभ शरद पूर्णिमा
5. आशा है की शरद पूर्णिमा का उत्सवदे आपके जीवन में खुशहाली और समृद्धिलेकर आये ये दिन माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद और प्यारबहुत बहुत शुभ हो आपके लिए ये त्योहारशरद पूर्णिमा की शुभकामनायें
6. शरद पूर्णिमा की रात्रि है सबसे सुन्दर क्योंकिबरसे है देवताओं का प्यार और आशीर्वादबन कर चन्द्रमा की चांदनी और माँ लक्ष्मी का प्यारशुभ हो आपके लिए शरद पूर्णिमा का त्यौहार
7. शरद पूर्णिमा का चाँद सबसे सुन्दर होता हैऔर सबसे ज्यादा आशीर्वाद देता हैंआशा है इस रात आप सभी परचन्द्रमा का भरपूर आशीर्वाद बरसेशरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाइयाँ
8. आओ साथ मिलकर शरद पूर्णिमा के चन्द्रमा का आशीर्वादसर नवा कर पाएं और जीवन को समृद्ध बनायेंशरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
9. आश्विन मास की पूर्णिमा का रंग है निरालाइस दिन चमके चन्द्रमा सबसे प्यारबिखेर कर अपनी चांदनी दे हमको वो अपना आशीर्वादये है कामना इस साल, हर सालशुभ शरद पूर्णिमा
10. आसमान से बरसे अमृत भगवान का मिलता आशीर्वादशरद पूर्णिमा के दिन आपको और परिवारवालों को मुबारकबाद