Happy Ganga Dussehra 2019: गंगा दशहरा के मौके पर इन WhatsApp मैसेज, SMS और खास संदेशों से दे सबको बधाई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 12, 2019 11:43 IST2019-06-12T11:43:43+5:302019-06-12T11:43:43+5:30
ऐसी मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन जो भी व्यक्ति इस दिन गंगा नदी में उतर कर पूजन करता है और गंगा की अराधना करता है तो उसे पापों से मुक्ति मिलती है उसकी सभी समस्याएं भी दूर होती हैं।

Ganga Dussehra 2019
Ganga Dussehra 2019: गंगा दशहरा इस बार 12 जून (बुधवार) को मनाया जा रहा है। सनातन परंपरा के अनुसार ज्येष्ठ मास की दशमी तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं। इसके बाद से इस दिन मां गंगा की पूजा की परंपरा शुरू हुई। हिंदू मान्यता के अनुसार इस दिन गंगा में स्नान करने और मां गांगा पूजा करने से दस तरह के पाप धुल जाते हैं।
कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन गंगा नदी में उतर कर पूजन करता है और गंगा की अराधना करता है तो उसे पापों से मुक्ति मिलती है उसकी सभी समस्याएं भी दूर होती हैं। इस मौके पर कई लोग एक-दूसरे को बधाइयां भी भेजते हैं। आइए, हम आपको कुछ मैसेज के बारे में बताते हैं जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर गंगा दशहरा की बधाई भेज सकते हैं।
1. गंगा दशहरा के इस पावन पर्व पर आप और आपके परिवार पर गंगा मैया की असीम कृपा बनी रहे
2. हर-हर गंगे
भारत माता के ह्रदय से निकल कर
सभी पापों का नाश करने वाली
मां गंगा को शत शत नमन
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
3. हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा
4. ज्योति से ज्योत जगाते चलो
प्रेम की गंगा बहाते चलो
राह में आए जो दिन दुखी
सबको गले से लगाते चलो
दिन आएगा सबका सुनहरा
शुभ हो ये गंगा दशहरा
5. सुख और दुख जीवन के रंग हैं
सब सही है अगर श्रद्धा संग है
गंगा मैया के ध्यान में मलंग हैं
हैप्पी गंगा दशहरा कहने का ये नया ढंग है
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
6. हर हर गंगे..!!
भारत माता के ह्रदय से निकल कर
सभी पापों का नाश करने वाली
मां गंगा को शत शत नमन
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
7. ये पल हो सुनहरा
दुनिया में नाम हो रोशन तुम्हारा
दूसरों को दिखाओ तुम किनारा
हैपी गंगा दशहरा