धनत्रयोदशी (धनतेरस) विशेष: सोम प्रदोष के साथ हस्त नक्षत्र का संयोग, इन वस्तुओं की खरीदारी से होगी मां लक्ष्मी, कुबेर की कृपा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 5, 2018 09:30 IST2018-11-05T09:30:43+5:302018-11-05T09:30:43+5:30

Happy Dhanteras 2018: Date, time, significance, shubh sanyog, buy these things on Dhanteras | धनत्रयोदशी (धनतेरस) विशेष: सोम प्रदोष के साथ हस्त नक्षत्र का संयोग, इन वस्तुओं की खरीदारी से होगी मां लक्ष्मी, कुबेर की कृपा

धनत्रयोदशी (धनतेरस) विशेष: सोम प्रदोष के साथ हस्त नक्षत्र का संयोग, इन वस्तुओं की खरीदारी से होगी मां लक्ष्मी, कुबेर की कृपा

लोस सेवा धनत्रयोदशी के पर्व के साथ ही 5 नवंबर से दीपों के पर्व का शुभारंभ हो रहा है. कई शुभ संकेत इस बार यह पर्व लेकर आया है. ज्योतिषियों के अनुसार व्यापार क्षेत्र में उन्नति के योग बन रहे हैं.

धनतेरस की बात करें तो इस दिन सुबह से ही सोम प्रदोष के साथ हस्त नक्षत्र का संयोग बन रहा है. यह संयोग शुभ फलदायी होगा. मां लक्ष्मी के साथ-साथ देवता कुबेर और यमराज का पूजन घरों और प्रतिष्ठानों में किया जाएगा.

चांदी, शुभ्र वस्तुएं, चमकीली वस्तुएं, धातुएं, भूमि, वाहन आदि अनुबूझे मुहूर्त पर खरीदी उत्तम फल प्रदान करेगी. इसके अलावा व्यापारी इस दिन शुभ मुहूर्त पर बहीखातों की खरीदी करेंगे. दिवाली पर पूजन के साथ नए बहीखातों का शुभारंभ होगा.

पं. उमेश तिवारी के अनुसार सोमवार भगवान शिव का दिन माना जाता है और प्रदोष से इसकी महत्ता बढ़ जाती है. हस्त नक्षत्र खरीदी के उत्तम मुहूर्त में से एक है. राहुकाल का समापन भी सुबह हो रहा है. ऐसे में पूरा दिन खरीदी के लिए उत्तम है.

यदि विशेष मुहूर्त की बात करें तो शाम 4:30 से 6:30 बजे तक है. इसके अलावा स्थित लग्न वृषभ शाम 6:10 बजे से 8:04 बजे तक है. इसके अलावा खरीदी का शुभ मुहूर्त प्रात: 9 बजकर 5 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट तक, दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक भी है.

English summary :
With the festival of the Lotus Service Dhanathodashi(dhanteras), the festival of Deepawali is being started from 5th November. Many auspicious signs have come this year. According to the astrologers, the success of the field of business is becoming a reality.


Web Title: Happy Dhanteras 2018: Date, time, significance, shubh sanyog, buy these things on Dhanteras

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे