Happy Akshaya Tritiya 2020: अक्षय तृतीया पर ये SMS, शायरी, Whatsapp Messages भेज कर दें बधाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 25, 2020 14:18 IST2020-04-25T14:18:47+5:302020-04-25T14:18:47+5:30

अक्षय तृतीया का ये दिन देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने और सोने-चांदी के आभूषणों की खरीददारी करने के लिए भी प्रसिद्ध है।

Happy Akshaya Tritiya 2020, wishes shayari images greetings whatsapp status facebook status ugadi wishes | Happy Akshaya Tritiya 2020: अक्षय तृतीया पर ये SMS, शायरी, Whatsapp Messages भेज कर दें बधाई

Happy Akshaya Tritiya 2020: अक्षय तृतीया पर ये SMS, शायरी, Whatsapp Messages भेज कर दें बधाई

Highlightsइस बार अक्षय तृतीया का ये पर्व 26 अप्रैल को पड़ रहा है। भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम का जन्म अक्षय तृतीया के दिन का ही माना जाता है।

अक्षय तृतीया को महत्वपूर्ण तिथियों और पर्वों में माना जाता है। अक्षय तृतीया को हर स्थिति में शुभ माना जाता है। ये एक ऐसा दिन होता है जिसमें आप कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं और उन सभी कार्यों में आपको सफलता मिलती है। 

इस बार अक्षय तृतीया का ये पर्व 26 अप्रैल को पड़ रहा है। मान्यता है कि इस दिन से ही त्रेता युग की शुरुआत हुई थी। माना ये भी जाता है कि विशेष शास्त्रीय उपाय करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम का जन्म अक्षय तृतीया के दिन का ही माना जाता है।

इस अक्षय तृतीया पर आप भी अपने दोस्तों और परिवार वालों को अक्षय तृतीया की बधाई दे सकते हैं- 

आज का दिन है
बड़ा ही पावन
क्योंकि आज है अक्षय तृतीया
और इस दिन के साथ माता लक्ष्मी आपको
सुख शांति और समृद्धि दें।
Happy Akshaya Tritiya 2020

नोटों से भरी जेब हो, खुशियों से भरा संसार
इस अक्षय तृतीया पर
मिले आपको अपनों का प्यार
हैप्पी अक्षय तृतीया।
Happy Akshaya Tritiya 2020

लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे नित्य,
मुबारक हो आपको अक्षया तृतीया
Happy Akshaya Tritiya 2020

अक्षय तृतीया आई है
धूम धड़ाका लाई है
हैप्पी अक्षय तृतीया।
Happy Akshaya Tritiya 2020

आपको अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं
मां लक्ष्मी आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखें
हैप्पी अक्षय तृतीया।

इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे
आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें
आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए
इस अक्षय तृतीया भगवान से यही प्रार्थना करते हैं।
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Happy Akshaya Tritiya 2020

अक्षय तृतीया पावन पर्व पर
भगवान विष्णु की कृपा बनी रहे
आपको और आपके परिवार को
कामयाबी, अच्छी सेहत और ढेर सारी
खुशियां दें। हैप्पी अक्षय तृतीया।
Happy Akshaya Tritiya 2020

 

Web Title: Happy Akshaya Tritiya 2020, wishes shayari images greetings whatsapp status facebook status ugadi wishes

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे