हनुमान जयंती 2019: 'गजकेसरी' योग में आएंगे हनुमान, जानें तिथि, समय, पूजा के शुभ मुहूर्त एवं विधि से जुड़ी हर जानकारी

By गुलनीत कौर | Published: April 15, 2019 07:22 AM2019-04-15T07:22:24+5:302019-04-16T17:52:40+5:30

हनुमान जी का जन्म दो खास नक्षत्रों में हो रहा है। वर्षों बाद इस तरह के ज्योतिष नक्षत्र हनुमाना भक्तों पर विशेष कृपा करने वाले माने जा रहे हैं। इसलिए इस बार हनुमान जयंती पर व्रत और पूजा करने में अधिक लाभ हासिल होगा। 

Hanuman Jayanti 2019 Tithi, Nakshatra, Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Importance, Date and Time | हनुमान जयंती 2019: 'गजकेसरी' योग में आएंगे हनुमान, जानें तिथि, समय, पूजा के शुभ मुहूर्त एवं विधि से जुड़ी हर जानकारी

हनुमान जयंती 2019: 'गजकेसरी' योग में आएंगे हनुमान, जानें तिथि, समय, पूजा के शुभ मुहूर्त एवं विधि से जुड़ी हर जानकारी

केसरी नंदन भगवान हनुमान का जन्मोत्सव इस वर्ष 19 अप्रैल 2019, दिन शुक्रवार को मनाया जा रहा है। ज्योतिष परिणामों के अनुसार हनुमान जी का जन्म दो खास नक्षत्रों में हो रहा है। वर्षों बाद इस तरह के ज्योतिष नक्षत्र हनुमाना भक्तों पर विशेष कृपा करने वाले माने जा रहे हैं। इसलिए इस बार हनुमान जयंती पर व्रत और पूजा करने में अधिक लाभ हासिल होगा। 

हनुमान जयंती तिथि, शुभ नक्षत्र, समय (Hanuman Jayanti date, time, nakshatra)

इस वर्ष हनुमान जयंती पर दो खास ज्योतिष नक्षत्र बन रहे हैं। पहला है चित्रा और दूसरा है गजकेसरी योग। पंचांग के अनुसार 18 अप्रैल की रात 9 बजकर 23 मिनट पर चित्रा नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा। यह नक्षत्र अगले दिन दिन यानी 19 अप्रैल की शाम 7 बजकर 19 मिनट तक मान्य रहेगा। दूसरा नक्षत्र गजकेसरी सूर्योदय से ही प्रारंभ हो जाएगा। इन दोनों नक्षत्रों के बीच ही केसरी नंदन भगवान हनुमान का जन्म होगा।

ऐसे पाएं शुभ नक्षत्रों का लाभ

हनुमान जयंती पर बनने वाले चित्रा और गजकेसरी नक्षत्रों को बेहद शुभ माना जा रहा है। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करना अत्यंत शुभ फल देगा। इसके अलावा सुंदरकांड और हनुमान बाहुक का पाठ भी किया जा सकता है। 

English summary :
Hanuman Jayanti 2019 is on 19th April. Know the Tithi, Nakshatra, Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Importance of Hanuman Jayanti.


Web Title: Hanuman Jayanti 2019 Tithi, Nakshatra, Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Importance, Date and Time

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे