पवनपुत्र, केसरी नंदन, संकटमोचन, बजरंगबली, रूद्र अवतार, रामभक्त, हनुमान जी के भक्त उन्हें प्रेम से इस तरह के ना जाने कितने ही नामों से पुकारते हैं। आज यानी 19 अप्रैल 2019, दिन शुक्रवार को देशभर में बजरंगबली हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार प्रति वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर हनुमान मंदिर सजा दिए जाते हैं। मंदिरों में हनुमान के नाम की गूँज होती है। भक्त दूर दूर से हनुमान जी के दर्शन पाने के लिए आते हैं।
हनुमान जयंती पर लोग सुबह जल्दी उठकर, स्नान करके मंदिर जाते हैं। कुछ लोग इसदिन व्रत भी करते हैं। व्रत के साथ पूजा एवं मन्त्र जाप करके हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसके अलावा कुछ लोग इस पावन पर्व की शुरुआत हनुमान जी को समर्पित भजनों को सुनकर भी करते हैं। तो अगर आप भी कुछ ऐसा ही करने की सोच रहे हैं तो हम यहां आपके लिए हनुमान जी के सबसे प्रसिद्ध भजन लेकर आए हैं। ये सभी भजन यूट्यूब पर लाखों लोगों द्वारा सुने जा चुके हैं।
1) राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
भगवान के भजनों की बात हो और प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लखा का नाम ना आए, ऐसा हो नहीं सकता। उनका 'राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना' भजन काफी प्रसिद्ध है। यूट्यूब पर इसे अब तक 13 लाख से भी अधिक लोग सुन चुके हैं:
2) हनुमान तुम्हारा क्या कहना
लखबीर सिंह लखा का गाया हुआ हनुमान जी को समर्पित एक और भजन यूट्यूब पर काफी ज्यादा सुना जा चुका है। इसे सुनने वालों की संख्या 17 लाख से भी अधिक की है। इस भजन का नाम है 'हनुमान तुम्हारा क्या कहना। आप भी इस भजन को सुनें:
3) हनुमान के भजन
प्रसिद्ध गायक लता मंगेशकर, हरी ओम शरण, अनुराधा, आदि प्रसिद्ध कलाकारों की आवाज में हनुमान जी के कई सारे भजन गायन किए गए हैं। इन सभी भजनों का मिक्स आपको इस यूट्यूब के इस वीडियो में मिल जाएगा। सुनें यहां:
4) मधुर आवाज में हनुमान चालीसा
हनुमान जयंती पर भजन के अलावा हनुमान चालीसा भी सुने जाती है। यूं तो इसदिन हनुमान चालीसा का स्वयं ही पाठ करना चाहिए लेकिन पाठ ना हो सके तो आप इसे सुन सकते हैं। यह हनुमान चालीसा गुलशन कुमार की मधुर आवाज में रिकॉर्ड किया गया है। इसे अब तक 478 लाख से अधिक लोग सुन चुके हैं। आप भी सुनें: