कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन से भगवान श्री कृष्ण ने गौ चारण की लीला शुरू की थी। इस साल यह गौ अष्टमी 16 नवंबर को मनाया जाएगा। हिन्दू मान्यताओं में गोपाष्टमी का बेहद महत्व है। विशेषकर ब्रजवासियों और वैष्णवों के लिए ये दिन पर्व है।
इस दिन गौ माता की पूजा की जाती है। साथ ही श्री कृष्ण को तरह-तरह के भोग भी लगाए जाते हैं। गाय को भी हिन्दू मान्यताओं में बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। गाय हमें कई ऐसे पोषक तत्व देती है जो इंसान को स्वस्थ्य बनाने में मददगार हैं।
इस दिन आप अपनों को शुभ संदेश देकर गोपाष्टमी की बधाई दे सकते हैं।
1. गाय के शरीर में सभीदेवी देवता निवास करते हैंऋषि मुनि निवास करते हैंनदी तथा तीर्थ निवास करते हैंइसीलिए तो गौ सेवा से सभी कीसेवा का फल मिल जाता है।गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
2. जिनके नहीं हैं नाम, उनके नाम बनेंगेहर गाँव और शहर, मुरली के धाम बनेंगेब्रह्मंड के सब देवता, गौ में समाये हैंतुम गाय पाल लेना, सभी काम बनेंगेगोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
3. नंदा सुनंदा अब किसी का नाम नहीं हैगौ धूलि- गौ बेला की सुबह शाम नहीं हैजिसको कहा था कामधेनु हमने किसी दिनउस गाय का अब कौड़ियों में दाम नहीं हैगोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
4. स्वभाव धर्म सभ्यता, को भूल बैठे हैजड़ों की आज भव्यता, को भूल बैठे हैकि कृष्ण जिसके लिए, स्वर्ग से चले आयेउसी की आज दिव्यता को भूल बैठे हैगोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
5. ये पथ भुलाओगे, किस छोर चले जाओगेजमीं को अपनी, किधर छोड़ चले जाओगेयुगों युगों से हमें, जिसने पाला पोसा हैवो गाय भूल के, किस ओर चले जाओगेगोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
6. उठो-उठो गौ भक्त साथियोंगौ भक्ति धर्म हमारासबको जोड़े गौ सेवा सेये जीवन लक्ष्य हमाराहैप्पी गोपाष्टमी
7. गाय गंगा और गीतायह हैं माँ सम्मानइनके कारण हीभारत का विश्व मेंमान सम्मानगोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
8. हर एक मंगल कार्य की शुरुआत, गौ पूजन के साथ। अगर ऐसा हो विश्वास, तो फिर घबराने की क्या बात। हैप्पी गोपाष्टमी।