गजानन, लंबोदर, गणपति और विनायक जैसे कई सुंदर नामों से पुकारे जाने वाले श्री गणेश की हर बात निराली है। हिंदू धर्म में गणेश जी को भाग्यविधाता भी कहा जाता हैं। गणेश जी अपने भक्तो की मनोकामना पूर्ण करने और किस्मत चमकाने में माहिर होते हैं। यदि आप भी अपनी बुरी किस्मत से परेशान हैं और आपके काम बनने की बजाय बार-बार बिगड़ जाते हैं, तो परेशान न हों।
आपकी सारी परेशानियों का हल गणेश जी के पास है। हम आपको कुछ खास उपाय बताने जा रहे हैं। यदि आप ने इन उपायों को एक बार भी आजमा लिया तो आपका भाग्य चमक उठेगा और आपकी बंद किस्मत के ताले खुल जाएंगे।
पहला उपायपीपल के पेड़ से एक पत्ता ले आयें। ध्यान रहे कि ये पत्ता पूरी तरह हरा हो और कहीं से भी सूखा या फटा हुआ ना हो। पत्ते को लाने के बाद इसे गणेश जी के सामने रख दे। अब इस पत्ते पर चावल और गेहूं की दो ढेरी बनायें। चावल की ढेरी पर एक सूखी सुपारी रखे। फिर एक घी का दीपक रख दें।
इसके बाद घी का एक और दीपक जलायें और उससे गणेश जी की आरती करें। आरती के बाद पहली आरती गणेश जी को, दूसरी पीपल के पत्ते को और तीसरी खुद को दें। अब यदि आपकी कोई परेशानी है या कोई काम नहीं बन रहा है, तो उसे गणेश जी को बतायें।
जब पीपल पर रखा घी का दीपक बुझ जाए, तो उसपर रखे चावल और गेहूं को अपने अन्न भण्डार में मिला दे। इससे आपके घर पैसो की बरकत हमेशा बनी रहेगी। अब जो पीपल का पत्ता है, उसे आप अपने बिस्तर के नीचे सिर के पास रख दें। इस तरह जब भी आप सोएंगे तो ये पीपल के पत्ते की सकारात्मक उर्जा आपके अंदर समा जाएगी और आपकी किस्मत में सुधार होगा। यदि पीपल का पत्ता पूरी तरह सूख जाए या टूट जाए तो आप इस उपाय को दोहरा सकते हैं।
दूसरा उपायकिसी गरीब व्यक्ति को भरपेट खाना खिलाना और लाल वस्त्र दान करना भी आपकी किस्मत चमका सकता है। इस दिन खाना और वस्त्र का दान शुभ माना जाता है। आप जब भी किसी को वस्त्र दान करें, तो उसे पहले गणेश जी के सामने रख कुमकुम और चावल से पूजा जरूर करें। किसी गरीब को खाना खिलाने से पहले भी गणेश जी को उसका भोग अवश्य लगायें। आपको जल्द ही इसका फायदा देखने को मिलेगा।