लाइव न्यूज़ :

हर राशि की होती है कुछ खास कमजोरी, नए साल पर इनसे पाएं छुटकारा

By गुलनीत कौर | Updated: December 29, 2017 16:54 IST

मिथुन राशि के जातकों को हर समय किसी ना किसी बात का डर लगा रहता है।

Open in App

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें यह समझ में नहीं आता कि वे नए साल में अपने लिए क्या रेजोल्यूशन लें। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो हम आपकी इसमें कुछ मदद कर सकते हैं। इसमें हम आपकी ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से मदद करेंगे। ज्योतिष के अनुसार सभी बारह राशियों  का व्यक्ति के स्वभाव पर खास असर पड़ता है। ये राशियां व्यक्तित्व से लेकर पसंद एवं नापसंद को भी प्रभावित करती हैं। इसके अलावा व्यक्ति में कैसी बुराइयां या कमजोरियां हो सकती हैं इसका भी पता चलता है। पढ़िए किस राशि में होती है कौन सी कमजोरी-

मेष राशि

मेष राशि के जातकों को हमेशा अपने लक्ष्य में सफलता पाने की आदत होती है, पीछे रह जाना या हारना उन्हें कतई मंजूर नहीं होता है। इसलिए जीतने की इस होड़ के चलते वे लाइफ को एंज्वॉय करना भूल जाते हैं। नए साल में आप खुद को थोड़ा समय दें, रेस्ट करें। हो सकता है इस दौरान आपको अपनी लाइफ का कोई नया मकसद ही मिल जाए।

वृष राशि

इन लोगों को खुद में छोड़ बाकी सभी में गलतियां ही दिखाई देती हैं। इसलिए ये दूसरे को सही करने में लगे रहते हैं। लेकिन इनकी ये कोशिश कई लोगों को बुरी भी लगती है। इसलिए आने वाले साल में अपनी इस आदत को छोड़ने की पूरी कोशिश करें। 

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों में एक डर हमेशा होता है, हार जाने का डर, कुछ खो जाने का डर। लेकिन उन्हें ये समझना होगा कि इंसान हर रेस में जीते यह जरूरी नहीं है। कभी-कभी पीछे रह जाना, नंबर कम आना, परिस्थिति में खरे न उतरना एक नार्मल बात है। इसलिए कोशिश करें कि नए साल में इस डर को साथ लेकर ना जाएं। 

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को सबसे अधिक इमोशनल राशि चिह्न माना जाता है। ये लोग अपने और दूसरे की भावनाओं की सोच में डूबे रहते हैं। इससे बाहर आकर लाइफ एंज्वॉय की जाए, यही इनका नए साल का रेजोल्यूशन होना चाहिए। 

सिंह राशि

जिस तरह जंगल का राजा शेर भीड़ में अलग दिखाई देता है और सब पर अपनी हुकूमत चलाना ही अपना हक समझता है, ठीक उसी तरह होते हैं इस राशि के जातक। लेकिन कल्पना से बाहर निकल कर इन्हें ये समझना होगा कि दूसरों से अलग होना ही इस दुनिया में सब कुछ नहीं होता। इसलिए नए साल में सबको साथ लेकर लाइफ में आगे बढ़ें। 

कन्या राशि

इस राशि के लोगों को अच्छे कपड़े पहनना, लोगों से अलग दिखने का शौक होता है। लोग इनके अनुसार काम करें, इनकी सुने ऐसी भी इच्छा रखते हैं कन्या राशि के जातक। लेकिन आप दूसरों जैसे ही हैं अगर इस बात को मान लिया जाए तो इसमें बुराई क्या है? कोशिश करें कि नए साल में अपनी इस सोच पर नियंत्रण बनाएं। 

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को अपने आस पास हमेशा खुशनुमा वातावरण पसंद होता है। खुश रहना और दूसरों को भी खुश रखना इनके स्वभाव का हिस्सा है, लेकिन इन्हें ये समझना होगा कि आप हर दुखी इंसान को खुश नहीं कर सकते। नए साल में खुद को समय दें और खुद की खुशियों पर अधिक ध्यान दें। 

वृश्चिक राशि

इस राशि के जातकों में हमेशा ही एक भ्रम देखने को मिलेगा, इन्हें लगता है कि जिस तरह ये दूसरों के बारे में सोचते हैं, दूसरों का ख्याल रखते हैं, ठीक वैसा ही रवैया इन्हें भी नसीब होगा। लेकिन अंत में इनके हाथ केवल निराशा लगती है। इसलिए नए साल में लोगों से कम अपेक्षाएं रखें और अपनी लाइफ को सही तरीके से चलाने की कोशिश करें। 

धनु राशि

धनु राशि के जातक काफी रोचक किस्म के होते हैं। इन्हें घूमना फिरना और जोखिम भरे काम करने का शौक होता है। लेकिन इसके अलावा इनके दिमाग में कई सारी चीजें घूमती रहती हैं। अंत में ये लोग किसी एक बात पर भी एकाग्र नहीं हो पाते हैं और फ़ैल हो जाते हैं। आने वाले नए साल में कोशिश करें कि आप अपने हाथ आए अवसर पर पहले काम करें और उसके बाद अन्य चीजों के बारे में सोचें। 

मकर राशि

शांत और नम्र स्वभाव के होते हैं मकर राशि के जातक, इन्हें दूसरों और अपनी दोनों की लाइफ में चल रही परेशानियों का समाधान करने की होड़ लगी रहती है। लेकिन इन्हें समझना होगा कि कुछ चीजें लाइफ में एक फ्लो के साथ चलती हैं, जिन पर आप काबू नहीं पा सकते हैं। इसलिए ऐसे में शांत रहें और नए साल में लाइफ को भरपूर एंज्वॉय करें। 

कुंभ राशि

कोई इनसे किया हुआ अपना वादा तोड़ दे, ये इन्हें बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं होता। लेकिन इन्हें ये समझना होगा हर कोई आपकी बात माने, आपको किए वादों को पूरा करे, ये जरूरी भी नहीं है। हो सकता है कि उस इंसान की वादे निभाने की क्षमता कम हो। नए साल में खुद से एक वादा करें कि आप स्वयं को मानसिक रूप से शांत रखेंगे। 

मीन राशि

इमोशंस के चलते आपकी लाइफ अच्छी बनती है और इसी की वजह से वह बुरी भी बनती है। नए साल में एक रेजोल्यूशन लें कि आप अपनी भावनाओं पर काबू पाने की कोशिश करेंगे।  तय कर लीजिए कि नए साल में इमोशनल होकर कोई फैसला नहीं लेंगे।

टॅग्स :ज्योतिष शास्त्रन्यू ईयर
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 07 December 2025: आज इन 3 राशियों के लिए दिन रहेगा चुनौतीपूर्ण, वित्तीय नुकसान की संभावना

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 06 December 2025: आज आर्थिक पक्ष मजबूत, धन कमाने के खुलेंगे नए रास्ते, पढ़ें दैनिक राशिफल

पूजा पाठPanchang 06 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा - पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठPanchang 07 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

पूजा पाठPanchang 04 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 04 December 2025: आज वित्तीय कार्यों में सफलता का दिन, पर ध्यान से लेने होंगे फैसले

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 03 December 2025: आज इन 3 राशि के जातकों को मिलेंगे शुभ समाचार, खुलेंगे भाग्य के द्वार