Diwali 2019: गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय ना करें ये 9 बड़ी गलतियां, फूट जाएगी आपकी किस्मत

By मेघना वर्मा | Updated: October 24, 2019 19:29 IST2019-10-24T09:52:35+5:302019-10-24T19:29:07+5:30

दिवाली पर गणेश और लक्ष्मी की प्रतिमा को खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्यान देना बहुत जरूरी है।

Diwali 2019: keep these things in mind when shop the statue of lord ganesha and goddess laxmi worship on diwali | Diwali 2019: गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय ना करें ये 9 बड़ी गलतियां, फूट जाएगी आपकी किस्मत

Diwali 2019: गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय ना करें ये 9 बड़ी गलतियां, फूट जाएगी आपकी किस्मत

Highlightsइस साल दिवाली 27 अक्टूबर को पड़ रही है।दिवाली का त्योहार खुशियों और उजाले का त्योहार है।

दिवाली का पर्व इस साल 27 अक्टूबर को मनाया जाना है। अभी से ही दिवाली की तैयारी लोगों ने शुरू कर दी है। दिवाली के दिन लोग घर में नए गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा को स्थापित करते हैं और साल भर उनकी उपासना करते हैं। ये विधान सदियों से चला आ रहा है। दिवाली से दो दिन पहले ही लोग लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमा खरीद कर लाते हैं।

यहाँ देखें : धनतेरस को भूलकर भी ना करें ये गलती, होंगे ये 8 बड़े फायदे

मगर क्या आप जानते हैं कि दिवाली पर गणेश और लक्ष्मी की प्रतिमा को खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्यान देना बहुत जरूरी है। कुछ खास तरह की विशेषता के बाद और कुछ खास चीजों को ध्यान में रखकर अगर आप अपने घर पर देवी लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमा लाएंगे तो साल भर आपकी किस्तम चमकती रहेगी। 

यहाँ देखें :- धनतेरस पर खरीदें ये 8 चीजें, घर में बनी रहेगी सुख-शांति और बरसेगा धन

आइए आपको बताते हैं क्या हैं वो कुछ नियम जिसे गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय ध्यान में रखना चाहिए।

1. भगवान गणेश की मूर्ति किसी भी तरह से टूटी या चटकी नहीं होनी चाहिए।

2. कभी भी लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमा साथ में जुड़ी हुई ना खरीदें।

3. गणेश और लक्ष्मी मां की प्रतिमा को अलग-अलग खरीदना चाहिए।

4. गणेश की मूर्ति में उनकी सूंड दायीं ओर नहीं मुड़ी होनी चाहिए।

5. गणेश की प्रतिमा में उनके हाथ में मोदक जरूर होना चाहिए।

6. गणेश जी की प्रतिमा में उनके साथ उनका वाहन मूषक जरूर होना चाहिए।

7. सोने, चांदी या पीतल नहीं बल्कि क्रिस्टल के लक्ष्मी गणेश खरीदना शुभ होता है। 

8. लक्ष्मी मां की मूर्ति में उनका वाहन उल्लू विराजमान होना चाहिए।

9. लक्ष्मी की प्रतिमा कमल पर विराजमान होना चाहिए।

दिवाली का त्योहार खुशियों और उजाले का त्योहार है। पूरा देश इन दिनों दिवाली की तैयारियों में जुटा है। कोई कोई घर की साफ-सफाई कर रहा है तो कोई घर को सजाने का सामान खरीद रहा है। माना जाता है कि दिवाली पर ही भगवान राम, लंकापति रावण का वध करके अयोध्या लौटे थे। जिसके उपलक्ष्य में लोगों ने दीयों से पूरी अयोध्या को सजा दिया था। 

Web Title: Diwali 2019: keep these things in mind when shop the statue of lord ganesha and goddess laxmi worship on diwali

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे