Chhath Puja 2024: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही संपन्न हुआ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ 

By एस पी सिन्हा | Published: November 8, 2024 02:38 PM2024-11-08T14:38:58+5:302024-11-08T14:39:01+5:30

Chhath Puja 2024: एसपी स्वर्ण प्रभात की बहन पुष्पांजलि कुमारी, दीपांजलि कुमारी, विजय वर्मा, पिता और माता ने भी छठ पूजा का अनुष्ठान किया।

Chhath Puja 2024 Chhath four-day festival of folk faith concluded with the offering of water to the rising sun. | Chhath Puja 2024: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही संपन्न हुआ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ 

Chhath Puja 2024: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही संपन्न हुआ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ 

Chhath Puja 2024: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया। छठ के आखिरी दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने पारण किया। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ घाटों पर देर रात से ही भक्तों की भीड़ देखी गई। छठ घाटों पर लाखों की संख्या में छठ व्रती सूर्योदय होने के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए तैयार खड़े मिले।

पटना समेत भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, बेगूसराय, दरभंगा, मोतिहारी, छपरा, गोपालगंज, मधुबनी समेत अन्य जिलों में बने छठ घाटों पर व्रती आधी रात के बाद से ही इकट्ठा हो गए। 

रात के अंधेरे में छठ घाट दीयों की रोशनी से सज गये। गंगा छठ घाटों के अलावे कई तालाबों में भी सुबह 3 बजे से ही लोगों का पहुंचना जारी रहा। लोग पहुंचते रहे और छठ घाटों पर प्रसाद के सूप और डालों को सजाकर लोग रखते गए। छठ व्रत करने वाले व्रती पानी में उतर कर भगवान भास्कर के उगने का इंतजार करते दिखे और इस दौरान छठव्रती सूर्य की उपासना करते नजर आये।

तालाबों में भी काफी भीड़ पहुंची थी। महापर्व के दौरान बिहार के अलग-अलग हिस्सों से कई अनोखी तस्वीरें देखने को मिली। प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी भी सूर्योपासना का व्रत कर पूजा अर्चना की और प्रसाद का वितरण किया। पूर्वी चंपारण जिला जिले के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के आवास पर भी इस कार्तिक छठ पर्व की छटा दिखी।

यहां खुद पुलिस अधीक्षक ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा। उनकी पत्नी आईएएस प्रतिभा रानी ने भी बढ़ -चढ़कर पति की सूर्य की आराधना में सहभागिता निभाई। प्रतिभा रानी फिलहाल बिहार एड्स नियंत्रण सोसायटी की परियोजना निदेशक, मिशन निदेशक, जल-जीवन हरियाली, ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थापित हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात की बहन पुष्पांजलि कुमारी, दीपांजलि कुमारी, विजय वर्मा, पिता और माता ने भी छठ पूजा का अनुष्ठान किया। छठ पूजा के बाद उन्होंने प्रसाद का भी वितरण किया।

पटना में गंगा नदी के घाट पर आईएएस नवीन सिंह ने अर्घ्य दिया। गोपालगंज के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित और उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक ने हजियापुर कैथवलिया छठ घाट पर पहुंचकर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। अधिकारियों ने अर्घ्य देकर प्रसाद भी ग्रहण किया। भागलपुर में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, एसएसपी आनंद कुमार ने भी महापर्व छठ पूजा का अनुष्ठान किया और शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।

Web Title: Chhath Puja 2024 Chhath four-day festival of folk faith concluded with the offering of water to the rising sun.

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे