Chaiti Chhath Puja 2020: बिहार में लॉकडाउन की स्थिति में होगा आस्था का महापर्व छठ, जानें घर पर कैसे दे सकते हैं अर्घ्य

By निखिल वर्मा | Published: March 23, 2020 05:48 PM2020-03-23T17:48:52+5:302020-03-23T18:51:11+5:30

Chaiti Chhath Puja 2020: बिहार में छठ मनाने वालों को इस बार कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विशेष ध्यान रखना है. सामाजिक दूरी को अपनाने हुए छठव्रती अपने घर पर भी आराम से छठ महापर्व संपन्न कर सकते हैं.

Chaiti Chhath Puja bihar 2020 chaitra chhath start dates, puja vidhi, shubh muhurat and significance | Chaiti Chhath Puja 2020: बिहार में लॉकडाउन की स्थिति में होगा आस्था का महापर्व छठ, जानें घर पर कैसे दे सकते हैं अर्घ्य

इस बार छठ का आरंभ 28 मार्च से हो रहा है (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस के खतरे के बीच इस बीच बिहार समेत देश के पूर्वांचल इलाकों में चैती छठ पूजा की भी तैयारी जारी है। इस बार घर पर ही छोटा सा जलाशय बनाकर अर्घ्य देना दूसरों के सेहत के साथ ही उपासकों के लिए बेहतर रहेगा.

चैती छठ इस बार चैत्र नवरात्रि के दौरान ही पड़ रहा है। कार्तिक मास के अलावा हिन्दू नववर्ष के पहले महीने चैत्र के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को चैती छठ मनाने का रिवाज है। भगवान भास्कर के उपासना के पर्व को पूरे बिहार में उल्लासपूर्वक मनाया जाता है। मान्यता है कि भगवान भास्कर की उपासना से संतान और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। हालांकि कार्तिक माह में होने वाले है छठ की तुलना में चैत्र माह में कम व्रती होते हैं लेकिन दोनों समय करने से पुण्य की प्राप्ति बराबर ही होती है।

छठ पर भी कोरोना वायरस का कहर

बिहार में कोरोना वायरस से हुई मौतें को देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन की स्थिति है। छठ पर्व नदी या सरोवर में जाकर ही करने का प्रचलन है। हालांकि कोरोना वायरस के कहर के बीच सामाजिक दूरी का आह्वान को लेकर इस बार घर पर ही पर्व करना सुरक्षित रहेगा। छठ घाट पर होने वाले वाली भीड़ से बचने के लिए व्रती लोग घर पर ही सूर्य उपासना का महापर्व कर सकते हैं। 

घर पर कैसे करें छठ

छठ स्वच्छता और शुद्धता का पर्व है। यह चार दिवसीय अनुष्ठान पर्व है। पहले दो दिन तो उपासक घर से ही पूजा करते हैं। लेकिन सायंकालीन और प्रात:कालीन अर्घ्य के लिए उपासक घाट पर जाते हैं। हालांकि जिनके यहां छठ हो रहा है, वो अपना यहां साफ-सुथरी जगह में छोटा सा जलाशय बनाकर भी अर्घ्य दे सकते हैं। बता दें कि औरंगाबाद स्थित भगवान भास्कर की धरती उलार में होने वाले चैती छठ मेले का आयोजन भी रद्द कर दिया गया है।

महापर्व के प्रमुख दिन
नहाय-खाए : 28 मार्च अप्रैल
खरना-लोहंडा : 29 मार्च 
सायंकालीन अर्घ्य : 30 मार्च 
प्रात:कालीन अर्घ्य : 31 मार्च

Web Title: Chaiti Chhath Puja bihar 2020 chaitra chhath start dates, puja vidhi, shubh muhurat and significance

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे