Coronavirus: प्रतिबंध के बाद भी भूतड़ी अमावस्या पर स्नान के लिए उज्जैन पहुंचे लोग, क्षिप्रा घाट पर जवान तैनात

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 24, 2020 10:20 IST2020-03-24T10:20:13+5:302020-03-24T10:20:13+5:30

उज्जैन भारत में क्षिप्रा नदी के किनारे बसा मध्य प्रदेश का एक प्रमुख धार्मिक नगर है. हेल्थ मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया के अनुसार मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस के 7 मामले अब तक सामने आए है. सभी का इलाज जारी है.

Bhootri Amavasya 24 march 2020 People come to Ujjain for a snan soldiers deployed at Kshipra Ghat | Coronavirus: प्रतिबंध के बाद भी भूतड़ी अमावस्या पर स्नान के लिए उज्जैन पहुंचे लोग, क्षिप्रा घाट पर जवान तैनात

उज्जैन क्षिप्रा घाट (फाइल फोटो)

Highlightsइस हफ्ते चैत्र नवरात्रि के अलावा चैती छठ पड़ भी रहा है.कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोकमत भी श्रद्धालुओं से अपील करता है कि वो घर पर ही पूजा-पाठ करें

कोरोना वायरस का खतरा भारत में बढ़ता जा रहा है इसके बावजूद लोग एक जगह इकट्ठा होने से नहीं चूक रहे हैं। उज्जैन के डीएम ने भले ही भूतड़ी अमावस्या पर स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन श्रद्धालु इसे मानने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने सख्त रूख अपनाते हुए भूतड़ी अमावस्या पर केडी पैलेस पर सोमवार (23 मार्च) से स्नान के लिए आए लोगों को हटाना पड़ रहा है।

परंपरा अनुसार चैत्र मास की अमावस्या को भूतड़ी अमावस्या के रूप में श्रद्धालु मनाते हैं। इस दौरान क्षिप्रा के केडी पैलेस स्थित 52 कुंड में स्नान का महत्व बताया जाता है। इस बार कोरोना वायरस से बचाव और सतर्कता के चलते स्नान पर प्रतिबंध जिला दंडाधिकारी शशांक मिश्र ने लगाया है। जिले में लॉक डाउन की स्थिति के बावजूद सोमवार दोपहर से ही श्रद्धालुओं के आगमन का क्रम शुरू होने की जानकारी प्रशासन के पास पहुंची तो प्रशासनिक दल ने नहान के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं को हटाने का काम शुरू किया। यहां पूर्व से ही कोटवार एवं पटवारियों को डयूटी पर लगाया गया था। सोमवार को सूचना मिलते ही अधिकारी भी तत्काल केडी पैलेस पहुंचे और श्रद्धालुओं को वापस भेजा गया। इनमें ज्यादातर श्रद्धालु उज्जैन जिले से संबंधित ही बताए गए हैं।

 जिला दंडाधिकारी शशांक मिश्र ने  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए रविवार को वीडियो अपील जारी कर श्रद्धालुओं से अनुरोध किया था कि वे को कोरोना वायरस  से बचने के लिए 24 मार्च को आ रही भूतड़ी अमावस्या पर स्नान के लिए  उज्जैन के  विभिन्न घाटों पर न पहुंचे  और ना  ही  यात्रा करें। 

उज्जैन शहर के एएसपी रूपेश द्विवेदी ने कहा, दोपहर में कुछ श्रद्धालुओं के केडी पैलेस पहुंचने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हमारे फोर्स ने पहुंचकर उन्हे समझाइश देकर रवाना किया। मंगलवार को भी क्षिप्रा के सभी घाटों पर जवान तैनात रहेंगे। डीएम के आदेश का पालन करवाया जाएगा।

Web Title: Bhootri Amavasya 24 march 2020 People come to Ujjain for a snan soldiers deployed at Kshipra Ghat

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे