2 अक्टूबर राशिफलः जानें आज शुक्रवार के दिन क्या रहेगा आपके लिए खास, क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे

By गुणातीत ओझा | Updated: October 2, 2020 11:45 IST2020-10-02T11:45:56+5:302020-10-02T11:45:56+5:30

aaj ka rashifal today horoscope 2 october 2020 rashifal today astrology according to zodiac signs 2 october ka rashiphal | 2 अक्टूबर राशिफलः जानें आज शुक्रवार के दिन क्या रहेगा आपके लिए खास, क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे

जानें आज के राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।

मेष - आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को कमजोर महसूस कर सकते हैं। जेब खर्च परेशान करेगा। प्रेम की स्थिति ठीक है। विवाद से दूर ही रहें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ - आज आका दिन अच्छा रहेगा। आर्थिक रूप से आप मजबूत रहेंगे। कोई शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। प्रेम और व्‍यावसायिक स्थिति अच्‍छी हो रही है। शनिदेव की अराधना करते रहें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन - कार्यक्षेत्र में लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी के अटके कार्यों में सफलता मिल सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा, प्रेम की स्थिति काफी सुधार की ओर है। नया प्रेम, नया सम्‍बन्‍ध, शादी तय होना सब कुछ बहुत अच्‍छा चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क - आज किस्मत आपके साथ है, दिन अच्छा बीतेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्छा रहेगा। प्रेम और व्‍यापार भी बहुत जल्‍द अच्‍छा हो जाएगा। धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की ओर बढ़ रहे हैं। लाल वस्‍तु पास रखें। हनुमान जी की अराधना करें।

सिंह - थोड़ा जोखिम भरा दिन है। कोई नई शुरुआत न करें। जैसा चल रहा है चलने दें। बचाव पक्ष आपका मजबूत है। प्रेम और व्‍यापार भी सही चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या - घर में कुछ का शुभता का प्रतीक दिख रहा है। सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला - विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। शत्रु भी मित्रवत रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। प्रेम,व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक - भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम ठीक ठाक रहेगा। विद्यार्थियों के लिए उत्‍तम समय है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु - स्थिति ठीक है। घर में कुछ उत्‍सव सा माहौल हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा है। गृहकलह से बचना चाहिए। बाकी सारी चीजें ठीक चल रही हैं। प्रेम में थोड़ा ध्‍यान दें कुछ दिन। झगड़े से बचें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मकर - नए व्‍यावसाय की ओर जा रहे हैं। योजनाएं फलीभूत होती दिख रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सबकुछ बहुत अच्‍छा दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ - रुपए आ रहे हैं। अपने पास रखें। कहीं निवेश न करें। थोड़ा बचकर रहें। आर्थिक रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम,व्‍यापार भी अच्‍छा है। सफेद वस्‍तुओं का दान करें।

मीन - आज आपका दिन अच्छा बीतेगा। स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें दूर होंगी। प्रेम में बहुत समीपता आ रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप दिनोंदिन आगे जाएंगे। पीली वस्‍तु पास रखें।

Web Title: aaj ka rashifal today horoscope 2 october 2020 rashifal today astrology according to zodiac signs 2 october ka rashiphal

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे