पं. उमेश तिवारी
आज 24 जून, दिन सोमवार है। आज राहुकाल 07:15 AM से 08:59 AM तक बना रहेगा। इस दौरान शुभ काम न करें। आज के दिन जन्में जतक उत्तम कदकाठी वाले देखने में आकर्षक होते हैं। साथ ही ये स्पष्टवादी, अल्पहारी, सुदृक्ष वासन भोगी, भावुक, चतुर रहते हैं। विज्ञान तकनीकी क्षेत्र में रुझान रखते हैं। उत्तम दर्जे की विद्या प्राप्त कर सकते हैं। परिवहन यातायात, कर सलाहकार, आयात निर्यात, प्रशासनिक कार्य, न्यायक्षेत्र स्वतंत्र उद्योग इत्यादि क्षेत्रों में यश और सफलताएं हासिल कर सकते हैं।
धीरे-धीरे जीवन सुख-संपदा, यशस्वी जीवनयापन करते हैं। इस दिन जन्मी बालिका देखने में सुंदर रहती है। स्वभाव मिलनसार, स्वाभिमानी, प्रतिज्ञा, भावुक, चतुर रहती है। कला वाणिज्य से संबंधित विद्या में रुझान रखती है। शिक्षण क्षेत्र, प्रशासनिक कार्य, धार्मिक क्षेत्र खाद्यान से संबंधित इत्यादि क्षेत्र में यश और सफलता प्राप्त कर सकती है। यदाकदा इन जातक को पाचनतंत्र और कब्ज से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं। श्री विष्णु की अर्चना करें। आपका शुभ रंग सुनहरा होता है।