Valentine's Day 2020: अपने साथी को इस रोमांटिक मैसेज और SMS से करें Valentines Day विश, आपके प्यार में हो जाएंगी दीवानी
ठळक मुद्देहर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। आजकल के कपल्स को वैलेंटाइन डे का पूरा कैलेंडर तो जरूर याद होता है।
फरवरी का महीना अपने साथ प्यार और रोमांस लेकर आता है। दुनिया भर में 14 फरवरी का दिन प्यार के दिन के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। प्यार का ये दिन सभी कपल्स के लिए खास होता है जो एक-दूसरे के प्यार में हैं। ये दिन उन लोगों के लिए भी खास होता है जो अभी-अभी रिलेशनशिप में आए हों। इस दिन वो अपने इश्क से प्यार का इजहार करते हैं।
आजकल के कपल्स को वैलेंटाइन डे का पूरा कैलेंडर तो जरूर याद होता है। आप अगर अपने लव वन्ड को वैलेंटाइन विश करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए कुछ रोमांटिक मैसेज और एसएमएस से अपने लव को वैलेंटाइन डे की बधाई दे सकते हैं।
1. अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेराकुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा सेबस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेराHappy Valentine Day 2020
2. आपके आने से जिन्दगी कितनी खूबसूरत हैदिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत हैदूर जाना नही हम से कभी भूलकर भीहमे हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत हैHappy Valentine Day 2020
3. तुम्हारे साथ रहते रहतेतुम्हारी चाहत सी हो गयी हैंतुमसे बात करते करतेतुम्हारी आदत सी हो गयी हैंएक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैंदोस्ती निभाते निभातेतुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं Happy Valentine Day 2020
4. सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही होरास्ता कोई भी हो, मंजिल तुम ही होदुःख कितना ही हो, खुशी तुम ही होअरमान कितने भी हो, आरजू तुम ही होगुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही होक्योंकि तुम ही हो...अब तुम ही हो,मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो…Happy Valentine Day 2020
5. कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैंकुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैंकब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बाततेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैंHappy Valentine Day 2020
6. चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगाउसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगाजरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगाHappy Valentine Day 2020
7. तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,सिर्फ मैं ही तेरा मुकदर तेरी तकदीर बन जाऊं,मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्तासिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नजर,इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊHappy Valentine Day 2020
8. कुछ रोशन हैं ज़िन्दगी तेरे आने सेकुछ बहकी सी हैं फ़िज़ा तेरे आने सेतू मुक्कद्दर हैं मेरे प्यार काझूम उठा हैं मेरा दिल तेरे आने सेअब आये हो तो कभी लौट कर मत जानाटूट कर भीकर जाउंगी तेरे चले जाने सेHappy Valentine Day 2020
9. मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयीHappy Valentine Day 2020
10. तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,ऐसा में कुछ आज करू,ना होने दू कभी मोहब्बत कमइतना जी भर कर तुझे प्यार करूHappy Valentine Day 2020