वैलेंटाइन्स वीक के चौथे दिन आता है टेडी डे। इसदिन लोग अपने लव पार्टनर को क्यूट टेडी गिफ्ट करते हैं। इस टेडी को गिफ्ट करके वे ना केवल अपने पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं, साथ ही यह टेडी उन्हें हर पल अपने पार्टनर के पास होने का एहसास भी दिलाता है। टेडी के माध्यम से वे अपने साथी की यादों और भावनाओं से जुड़े रहते हैं। इन दोनों बातों का एक रिश्ते में होना ही उसे सफल बनाता है।
लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि टेडी बेयर आखिर कहां से आया? इसका यह नाम टेडी किसने रखा और क्यों? टेडी बेयर से जुड़े 5 दिलचस्प तथ्य हम आपको बताने जा रहे हैं:
- टेडी बेयर का नाम पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति थिओडोर टेडी रूजवेल्ट के नाम पर रखा गया था।
- राष्ट्रपति सन् 1902 में जब बेयर के शिकार पर निकले थे तब उनके नाम के साथ 'टेडी' जोड़कर उन्हें संबोधित किया गया।
- माना जाता है कि दुनिया भर में अमरीकी निवेशक पॉल ग्रीनवुड ऐसे शख्स हैं जिनके पास टेडी बेयर की सबसे अधिक कलेक्शन है।
- हर साल 9 सितंबर को 'राष्ट्रीय टेडी बेयर डे' के रूप में मनाया जाता है।
- लंदन में पहला ब्रिटिश टेडी बेयर फेस्टिवल 1989 में मनाया गया था।