Relationship Tips: लड़कियों के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वे अपने पेट में कोई बात नहीं रख सकतीं। हर बात को उगल देती हैं। अपने बड़े से बड़े राज भी दोस्त, रिश्तेदार या बॉयफ्रेंड को बता देती हैं। लेकिन 3 ऐसे सीक्रेट हैं जिनका पता बॉयफ्रेंड को भी नहीं लगना चाहिए। क्योंकि ये राज अगर उसके सामने खुल गए तो समझ जाएं कि आपके बुरे दिन शुरू हो गए हैं। आइए जानते हैं उन 3 सीक्रेट के बारे में:
आप रात में क्या करती हैं
ये एक ऐसा सीक्रेट है जिसे आपको सिर्फ और सिर्फ ओने तक रखना है। बॉयफ्रेंड को बिलकुल ना बताएं कि आप रात में क्या करती हैं। आप रात को कहीं घूमने निकल जाती हैं, या कोई मूवी देखती हैं, किताब पढ़ती हैं या दोस्तों के साथ फोन पर बातें करती हैं, ये सब ना बताएं। सोचें अगर आपने बॉयफ्रेंड को बता दिया कि हर दूसरी रात आप बाहर घूमने चली जाती हैं। बहुत मस्ती करती हैं तो इससे आपको दो नुकसान हो सकते हैं। पहला, अगर बॉयफ्रेंड पजेजिव है तो वो रात में आपका घर से बाहर निकलना बंद करवा देगा। दूसरा, वह भी आपके साथ जाएगा। इस वजह से आपका मी-टाइम खत्म हो जाएगा।
आपकी छिपी हुई प्रतिभा
आप प्रतिभाओं से भरी हुई हैं, ये हम मान लेते हैं। आपमें बशर्ते बहुत से क्वालिटीज होंगी लेकिन इन्हें अपने तक ही रखें। बॉयफ्रेंड को केवल उन प्रतिभाओं के बारे में बताएं जिनसे उसका कोई वास्ता ना हो। उन चीजों को उससे छिपाएं जिसका फायदा वो उठा सके जैसे कि खाना बनाना। आप बॉयफ्रेंड से यह कहा सकती हैं कि आपको खाना बनाना आता है। ठीक-ठीक बना लेती हैं। लेकिन आप एक परफेक्ट कुक हैं अगर ये बताया तो वो हर मीटिंग में आपसे कुछ बहुत टेस्टी बनाकर लाने की मांग कर सकता है।
बॉडी से जुड़ी ऐसी बात
आपका वजन अधिक है, अगर आप ही इस बात को लेकर बॉयफ्रेंड के सामने बार बार शिकायत करेंगी तो उसके भी मन में एक ना एक दिन जरूर आएगा कि हां आपका वजन अधिक है। मोटापे के अलावा आपको अपनी बॉडी का कौन सा हिस्सा पसंद नहीं है, यह भी जाहिर ना करें। ऐसा करके आप बॉयफ्रेंड को आपमें कमी निकालने के लिए खुद ही इनवाइट कर रही हैं। अगर आप खुद ही अपन बॉडी की सराहना नहीं करेंगी, तो सामने वाला क्यों करेगा। बॉयफ्रेंड आपके फिगर की तारीफ करे तो उस तारीफ को अपनाएं, उसमें कमी ना निकालें।