लाइव न्यूज़ :

Relationship Tips: इन 5 तरीकों से करेंगे गर्लफ्रेंड को प्रपोज तो वो कभी नहीं कर पाएगी मना, आजमा कर देख लो!

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 6, 2019 17:43 IST

How to Propose Girlfriend for Marriage: ये बात तो सच है कि शादी का प्रपोजल वो तभी मानेंगे जब उनके दिल में भी आपके लिए जगह होगी। कई बार शादी करने का प्रस्ताव इतना अनोखा होता है कि सामने वाला मना ही नहीं कर पाता है। ऐसे में अगर आप भी किसी को दिल ही दिल में पसंद करते हैं तो अपनाएं हमारे ये तरीके।

Open in App
ठळक मुद्देवीडियो के एंड में "will you marry me" लिख देंआप अपने दिल की बात चिट के जरिए जाहिर कर सकते हैं

जब आप किसी को पसंद करने लगते हैं तो आप उसके साथ अपनी ताउम्र जिंदगी बिताने की सोचते हैं। आपको कब किसी से मुहब्बत हो जाएं पता नहीं चलता है। लेकिन कई बार ये देखा जाता है कि भले ही आप एक-दूसरे को पसंद करते हो और आपने अपनी फीलिंग जाहिर भी कर दी हो, लेकिन जब बात शादी की आती है तो आपको डर लगता है कि वो मानेंगे या नहीं। या फिर सामने वाले का जवाब क्या हो सकता है।

ये बात तो सच है कि शादी का प्रपोजल वो तभी मानेंगे जब उनके दिल में भी आपके लिए जगह होगी। कई बार शादी करने का प्रस्ताव इतना अनोखा होता है कि सामने वाला मना ही नहीं कर पाता है। ऐसे में अगर आप भी किसी को दिल ही दिल में पसंद करते हैं और उससे शादी करने की सोच रहे हैं तो आपका प्रपोजल भी कुछ हटके होना चाहिए। हम इस खबर में आपको शादी का प्रपोजल रखने के कुछ ऐसे शानदार तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपका पार्टनर मना नहीं कर पाएगा।

आप अपने पुराने लम्हों को रिकॉर्ड कर उसका वीडियो बनाकर किसी खास मौके पर चलाएं

आप अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते वक्त दोनों के साथ बिताएं खूबसूरत लम्हों को इक्ट्ठा कर उसका वीडियो बना सकते हैं। इन्हीं यादों की मदद लेकर आप अपने पार्टनर को इसके लिए प्रपोज कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने पुराने लम्हों को रिकॉर्ड कर उसका वीडियो बनाकर किसी खास मौके पर चलाएं और वीडियो के एंड में "will you marry me" लिख दें। साथ ही इस वीडियो में उनके पसंद की कोई रोमांटिक सॉग डालना ना भूलें।

इसके अलावा, आप पार्टनर को छोटे-छोट चिट बनाकर सरप्राइज दे सकते हैं। जिसमें आप अपने दिल की बात उस चिट के जरिए जाहिर कर सकते हैं और आखिर में उनके पसंद के फूल के साथ शादी के लिए प्रपोज कर दें।

उनके पसंद के फूल के साथ शादी के लिए प्रपोज कर दें

ऐसा कहा जाता है कि आदमी के दिल का रास्ता उसके पेट से हो कर जाता है। इसलिए आप अपने पार्टनर का दिल कोई अच्छा खाना बनाकर भी जीत सकती हैं। किसी खास मौके को चुनकर उसकी पसंद का खाना बनाएं और डिनर पर बुलाएं। आप चाहे तो अपनी दिल की बात को उन तक पहुंचाने के लिए कोई रोमांटिक सॉन्ग चला दें और सही मौका देखकर उसे शादी के लिए प्रपोज कर दें। वैसे, लड़के भी अपनी पार्टनर को प्रपोज करने के लिए ये टिप अपना सकते हैं।

लड़कियों को सरप्राइज हमेशा अच्छे लगते हैं। किसी रोमांटिक जगह पर प्रेमिका के साथ खूबसूरत पल आपके मैरिज प्रपोजल को हमेशा के लिए खूबसूरत याद बना देंगे। आप अपने पार्टनर को किसी खूबसूरत जगह ले जा सकते हैं जहां जाने के लिए वह काफी समय से बोल रही थी। डेस्टीनेशन पर पहुंचकर जब वो बिल्कुल रिलैक्स मूड में हो तब अपने घुटनों पर झुककर गर्लफ्रेंड को मैरिज के लिए प्रपोज करें। आपके इस सरप्राइज से उनका का चेहरा भी खिल उठेगा।

किसी रोमांटिक जगह पर प्रेमिका के साथ खूबसूरत पल आपके मैरिज प्रपोजल को हमेशा के लिए खूबसूरत याद बना देंगे

अगर आपके दोस्त और करीबियों को आपके रिश्ते के बारे में मालूम है, तो आप इसके लिए उनकी मदद ले सकते हैं। आप उनके जरिए गुलदस्ता और फूलों से अपना मैसेज पहुंचाए और आपकी शादी की बात करने के लिए कहें। हां, आप चाहें तो उन्हें रिंग के साथ भी प्रपोज कर सकते हैं। ऐसा करने पर यकीन मानिए उनके चेहरे के भाव देखने वाले होंगे।

टॅग्स :रिलेशनशिप टिप्सटिप्स एंड ट्रिक्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यSummer Fruits: गर्मियों में सुबह उठते ही जरूर खाएं ये फल, दिन भर रहेंगे हाइड्रेटेड और एनर्जेटिक

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को दे ये गिफ्ट्स, देखते ही हो जाएंगे खुश; जमकर करेंगे तारीफ

रिश्ते नातेRelationship Tips: क्या आप भी कर रहीं ममाज बॉय को डेट? इन सिंपल साइन की मदद से करें पता, आपको मिल जाएगा सवाल का जवाब

रिश्ते नातेMother's Day 2024: मां के लिए अब तक नहीं खरीद पाएं हैं कोई गिफ्ट, आखिरी समय में काम आएंगे ये 5 आईडिया

स्वास्थ्यRebecca Syndrome: अपने एक्स पार्टनर को भूल नहीं पा रहे आप, रोज सोशल मीडिया पर करते हैं चेक तो हो जाए सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

रिश्ते नाते अधिक खबरें

रिश्ते नातेKarwa Chauth 2025: अपनी पत्नी को इस करवा चौथ दें प्यार भरा तोहफा, इन गिफ्ट्स आइडिया से मिलेगी हेल्प

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: प्यार का प्रतीक वेलेंटाइन डे से जुड़ा है काला इतिहास, 14 फरवरी का राज जानकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े

रिश्ते नातेValentine’s Week 2025: शुरू हो रहा प्यार का हफ्ता, वैलेंटाइन वीक के सातों दिन होंगे खास, देखें पूरी लिस्ट

रिश्ते नातेRelationship Tips: टूटने की कगार पर है आपका रिश्ता? ये 5 तरीकों से बचाएं रिलेशनशिप

रिश्ते नातेInternational Women's Day 2024 के मौके पर अपनी लाइफ की स्पेशल वुमन को दें ये खास तोहफा, बजट फ्रेंडली होने के साथ है यूनिक