लाइव न्यूज़ :

इन 7 कारणों से आज भी सिंगल हैं आप, बदल डालिए अपनी ये आदतें-कहीं अकेले ही ना रह जाएं आप!

By मेघना वर्मा | Updated: February 4, 2020 09:27 IST

आपके दिल को वो भा जाता है जो पहले से ही किसी और के होते हैं। जाहिर सी बात है ऐसे में आप किसी और को कैसे चाह सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देआप खुश ना हो मगर खुश रहने का नाटक करें तो किसी भी रिश्ते में लम्बे समय तक नहीं टिक पाएंगे।आपको भी लाइफ में अगर कभी धोखा मिला है तो आपको भी ट्रस्ट ईश्यू जरूर हुआ होगा।

फरवरी शुरू होते ही लोगों के दिल में गुदगुदी होने लगती हैं। हवा में प्यार घोले ये महीना हर कपल का दिल जीत लेता है। वहीं वैलेंटाइन्स डे के इस महीने में सबसे ज्यादा मजाक सिंगल लोगों का बनाया जाता है। सोशल मीडिया पर भी सिंगल लोगों के लिए बहुत सारे मीम्स चलने लगते हैं। 

बहुत से लोग अपनी जिंदगी में अकेलेपन के शिकार हो जाते हैं। ऐसा नहीं है कि वो रिलेशनशिप में आना नहीं चाहते लेकिन अपनी कुछ आदतों से या अपने कुछ विचार से वो आज भी सिंगल हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कौन सी हैं वो आदतें जिनकी वजह से लोग अक्सर सिंगल ही रह जाते हैं। 

1. नहीं भूल पाएं हैं पुराना रिश्ता

सबसे ज्यादा केसेज में यही देखा गया है कि लोग अपने पुराने रिश्ते को भूल नहीं पाते। पुराने रिश्तों की यादों में रहकर लोग अक्सर नए रिश्ते को बनाने से हिचकिचाते हैं। ऐसे लोगों का बिहेवियर ही देखकर समझ आ जाता है कि वो अभी किसी नए रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं। 

2. आपकी एक्सपेक्टेशन है बहुत

कभी-कभी हमारी उम्मीदों का पिटारा इतना बड़ा हो जाता है कि कोई भी चीज उसमें फिट नहीं होती। ऐसा ही आपके साथ भी हुआ है। सब कुछ परफेक्ट के चक्कर में आप ने भी अपने पिटारे को इतना भर लिया है कि आपकी उम्मदों पर कोई खरा नहीं उतरा। इसीलिए आज भी आप सिंगल हैं। आपको ये समझना होगा कि कोई भी परफेक्ट नहीं होता इसलिए जो जैसा है उसे वैसे ही एक्सेप्ट करें।

3. आप उसके ख्वाब देख रहे हैं जो पहले से ही किसी और का है

अक्सर ये भी होता है कि आपके दिल को वो भा जाता है जो पहले से ही किसी और के होते हैं। जाहिर सी बात है ऐसे में आप किसी और को कैसे चाह सकते हैं। इस बात को मानिए कि वो आपके लिए नहीं बनें, लाइफ में आगे बढ़िए और नए रिश्ते के लिए खुद को ओपन करिए। 

4. ट्रस्ट ईश्यू

कहते हैं दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है। आपको भी लाइफ में अगर कभी धोखा मिला है तो आपको भी ट्रस्ट ईश्यू जरूर हुआ होगा। इसी चक्कर में आप किसी और रिश्ते में आने से डरते हैं। इसी वजह से हो सकता है आप अभी भी सिंगल हों। अपने दिल को संभालिए और लोगों पर विश्वास करना वापिस शुरू कीजिए।

5. जिम्मेदारी से भागते हैं

हां ये एक बहुत बड़ा कारण है कि आप किसी भी रिश्ते को शुरू करने से पहले ही उससे घबरा जाते हैं। आपके अंदर आपका घटना कॉन्फिडेंस इस बात को दखाता है कि आप किसी भी सीरियस रिलेशनशिप से डरते हैं। ये फीलिंग आपके डेली रूटीन में होने वाले कामों और आपके बिजी शेड्यूल में भी आपके अंदर देखी जा सकती हैं। 

6. बस करते हैं दिखावा

आप खुश ना हो मगर खुश रहने का नाटक करें तो किसी भी रिश्ते में लम्बे समय तक नहीं टिक पाएंगे। इसलिए जैसे हैं वैसे ही रहें किसी रिश्ते में खुश हैं तो खुश रहें। किसी भी रिश्ते को ज्यादा खींचेंगे तो वो बेकार हो जाएगा और दर्द भी दे जाएगा। इसलिए खुद को बदलें।

7. आप है टू फास्ट

अक्सर आपको वो लोग पसंद नहीं आते जो लोग टू फास्ट होते हैं। ध्यान दीजिए कहीं आप तो टू फास्ट नहीं है। पहली डेट में प्यार दूसरी डेट में इजहार और तीसरी डेट में शादी की डेट। अगर आप भी ऐसे हैं तो थोड़ा ठहरिए। लाइफ की ही तरह रिश्ते में भी ठहराव जरूरी है। आपका इतना भागने वाला नेचर आपको सिंगल रहने देता है। 

टॅग्स :रिलेशनशिप टिप्सवैलेंटाइन डे
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना, वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों को दी चेतावनी!

भारतValentine's Day Special: इस जहां में मोहब्बत के सिवा और कुछ न हो

पूजा पाठValentine Day 2025: परमात्मा का वरदान होता है पवित्र प्रेम?, वैलेंटाइन दिवस विशेष...

भारतValentine Day 2025: 63 फीसदी भारतीय लव लाइफ से संतुष्ट?, 30 देशों के युवाओं ने राय दी, नंबर-1 पर थाईलैंड, देखें लिस्ट

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: प्यार का प्रतीक वेलेंटाइन डे से जुड़ा है काला इतिहास, 14 फरवरी का राज जानकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े

रिश्ते नाते अधिक खबरें

रिश्ते नातेKarwa Chauth 2025: अपनी पत्नी को इस करवा चौथ दें प्यार भरा तोहफा, इन गिफ्ट्स आइडिया से मिलेगी हेल्प

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को दे ये गिफ्ट्स, देखते ही हो जाएंगे खुश; जमकर करेंगे तारीफ

रिश्ते नातेValentine’s Week 2025: शुरू हो रहा प्यार का हफ्ता, वैलेंटाइन वीक के सातों दिन होंगे खास, देखें पूरी लिस्ट

रिश्ते नातेRelationship Tips: क्या आप भी कर रहीं ममाज बॉय को डेट? इन सिंपल साइन की मदद से करें पता, आपको मिल जाएगा सवाल का जवाब

रिश्ते नातेMother's Day 2024: मां के लिए अब तक नहीं खरीद पाएं हैं कोई गिफ्ट, आखिरी समय में काम आएंगे ये 5 आईडिया