New Year 2020 Resolution: नया साल हमेशा नई खुशियां और नई उम्मीदें लेकर आता है। आम तौर पर क्रिसमस के बाद लोग नये साल की तैयारियों में लग जाते हैं। कोई पार्टी करता है तो कोई दोस्तों के साथ ट्रेवलिंग पर निकल जाता है। कुछ ऐसे भी होंगे जो अपना नया साल अपने पार्टनर के साथ मनाना चाह रहे होंगे।
कुछ ऐसे भी होंगे जो नए साल में अपने पुराने रिश्तों की खटास को सही करना चाहते होंगे। कुछ लोग इस रिश्ते में नई मिठास लाना चाहते होंगे। जिस तरह लोग अपनी जिंदगी को सुधारने के लिए नए साल पर नया रिजॉल्यूशन लेते हैं उसी तरह अपने रिश्ते को संभालने के लिए इस साल आप अपने रिश्ते के लिए भी कुछ संकल्प ले सकते हैं। जिसकी मदद से आप अपने रिश्तों में भी सुधार ला सकते हैं।
1. रहेंगे सकारात्मक
नए साल में इस चीज कां संकल्प जरूर लें कि अपने रिश्ते को लेकर आप सकारात्मक रहेंगे। किसी भी चीज में नेगेटिव चीजें नहीं खोजेंगे। अपने पार्टनर की आदतों में सकारात्मकता ढूंढेंगे। इससे आप दोनों के रिश्ते खिल जाएंगे।
2. पास्ट को भूलना बेहतर
किसी भी रिश्ते में आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप पुरानी बातों को भुला दें। आपके और आपके पार्टनर से हुई गलतियों को भुला देना ही बेहतर है। तभी आप इस रिश्ते में आगे बढ़ पाएंगे।
3. इमोशनली भी रहेंगे ईमानदार
अपने पार्टनर के साथ रिश्ते में ईमानदार होना बेहद जरूरी है। अपने पार्टनर से किसी भी तरह की बातों को छिपाना आप पर ही भारी पड़ सकता है। साथ ही आप इमोशनली अगर अपने पार्टनर के साथ ईमानदार रहेंगे तो आपके रिश्ते और मजबूत होंगे।
4. क्वालिटी टाइम को देंगे प्रायोरिटी
अपने काम और ऑफिस के चक्कर में अक्सर आप अपने और अपने पार्टनर के क्वालिटी टाइम को प्रायोरिटी नहीं देते। अक्सर ऐसा होता है कि आपका और आपके पार्टनर इस क्वालिटी टाइम की वजह से दूरियां भी बढ़ जाती हैं। मगर इस नए साल अपनी टू डू लिस्ट में क्वालिटी टाइम को प्रायोरिटी जरूर दें।
5. सेक्स से नहीं करेंगे परहेज
कभी-कभी थकने या लड़ाई-झगड़े के कारण अक्सर ऐसा होता है कि आप सेक्स को दरकिनार कर देते हैं। ऐसे में आपके रिश्ते पर भी इसका गहरा असर पड़ता है। इस नए साल से अपनी पुरानी आदत को भी बदल डालें।
6. क्रिटिसाइज करेंगे कम
अपने पार्टनर की छोटी-छोटी बातों पर कमी निकालना, अकेले में ही सही मगर उनका मजाक उड़ाना बंद करें। इससे आपके और पार्टनर के बीच गलतफहमिया बढ़ती हैं। इस नए साल पर अपने पार्टनर को क्रिटिसाइज करना छोड़कर उनकी तारीफ करना उन्हें अप्रीशिएट करना शुरू करें।
7. सुनना है जरूरी
अक्सर महिलाओं की ये शिकायत होती है कि उनके पार्टनर उनकी बातें ठीक से सुनते नहीं। नए साल में अपनी इस आदत को भी बदल लें। अपने पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनें और उन्हें समझें भीं।