दुनियाभर के ऐसे कई सेलिब्रिटी हैं जिनकी जिंदगी के किस्से काफी चर्चित हैं। उनके प्यार और धोखे की घटनाएं दुनियाभर में फेमस है। इनके रिलेशनशिप के कई किस्से काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं।
हम आपको बता रहे हैं ऐसे कुछ सेलिब्रिटी के प्यार और रिलेशनशिप के किस्से...
अर्नाल्ड का नौकरानी से अफेयर (Arnold Schwarzenegger)
अमेरिकी एक्टर और पॉलिटिशियन अनॉर्ल्ड श्वार्जनेगर की लव स्टोरी भी काफी चर्चा में रही। अनार्ल्ड का अफेयर अपनी ही नौकरानी के साथ चल रहा था और उन्होंने इसे 14 साल तक दुनिया से छिपा रखा। नौकरानी मिल्ड्रेड जब प्रेगनेंट हुई और उनको बच्चा हुआ तब जाकर ये बात पूरी दुनिया में फैल गई। अनार्ल्ड की पहचान एक बॉडी बिल्डर के तौर पर भी है।
अनॉर्ल्ड ने अपनी नौकरानी से हुए बेटे जोसेफ को अपने परिवार का हिस्सा बनाया। हाल ही में अनॉर्ल्ड के बेटे के कॉलेज सेरेमनी पर उनको और प्रेमिका मिल्ड्रेड को बेटे जोसेफ के साथ देखा गया था।
राजकुमारी डायना और जेम्स गिल्बी
प्रिसेंस डायना को सभी जानते हैं। डायना की तरह उनका लव अफेयर भी काफी चर्चित रहा। साल 1992 में एक अग्रेजी न्यूज चैनल ने राजकुमारी डायना और उनके बॉयफ्रेंड जेम्स गिल्बी के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग को रिलीज कर दिया। जिसके बाद काफी हंगामा हुआ। इस घटना से पहले डायना की शादी हो चुकी थी।
डायना की शादी इंग्लैंड की महारानी के बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स से हुई थी। 23 मिनट के इस फोन कॉल की बातचीत ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी थी। गौर करने वाली बात यह है कि राजकुमारी का यह अफेयर किसी शाही घराने के प्रिंस से नहीं था, बल्कि कमल के फूल बेचने वाले एक सेल्समैन के साथ था।
प्रिंस चार्ल्स का उनकी बचपन की दोस्त से अफेयर (Prince Charles with Camilla Parker Bowles)
राजकुमारी डायना के संबंध को सार्वजनिक किए जाने के तुरंत बाद, राजकुमार चार्ल्स का उनकी दोस्त कैमिला पार्किंस बाउल्स के साथ अफेयर की खबरें आने लगी। एक ऑस्ट्रेलियाई मैगजीन ने उनके सेक्सी बेडटाइम फोन कॉल की एक ट्रांसक्रिप्ट जारी की, जिसमें दोनों ने इस बात पर चर्चा करते हुए बताया कि चार्ल्स कैमिला के टैम्पोन होने पर क्या होगा। इस घोटाले ने डायना और प्रिंस ऑफ वेल्स को अंतत: तलाक दे दिया। उन्होंने 2005 में बाउल्स से शादी की।
टाइगर वुड्स (Tiger Woods) के कई महिलाओं के साथ अफेयर
एलिन नॉर्डग्रेन और वुड्स की शादीशुदा जिंदगी पहले से ही खत्म होने के कगार पर थीं। साल 2009 में उनकी कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद-कई महिलाओं के साथ वुड्स के मामलों की रिपोर्ट सामने आई। कथित तौर पर, उसके 13 अलग-अलग साथी थे।