अगर मां का नाम सुनकर भावनात्मक होकर आंखें नाम हो जाती हैं तो दूसरी ओर पिता का ख्याल आते ही गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है। क्योंकि एक पिता ही है जो सारी जिंदगी अपने बच्चों और परिवार के लिए मेहनत करता है, खून पसीना एक करके कमाई करता है ताकि उसका परिवार सुख से रह सके। आज फादर्स डे पर इसी बलिदानी पिता के नाम पेश है दिल को छू जाने वाली शायरी, तुरंत पापा के साथ शेयर करें:
यह भी पढ़ें:Happy Father's Day 2019: फादर्स डे पर इन प्यार भरे संदेशों से अपने पापा को करें विश
1) पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है ,तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ,जिंदगी में पित क होना जरूरी है ,पिता के साथ से हर राह आसान होती हैHappy Father's Day
2) अज़ीज़ भी वो है ,नसीब भी वो है ,दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी क्यों की खुदा भी वो है , और तक़दीर भी वो है !!Happy Father's Day
3) हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!Happy Father's Day
4) मंजिल दूर और सफ़र बहुत हैछोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत हैमार डालती ये दुनिया कब की हमेलेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत हैHappy Father's Day
5) बात दिल की जान ले जो,आंखों से दर्द पहचान ले जो,दर्द हो चाहे हो हु खुशी,आंसुओं की पहचान करले जो,वो शख्स जो बेपनाह प्यार करे,पिता ही तो है वो जो बच्चों के लिए जिएHappy Father's Day
6) गर मैं रास्ता भटक जाऊं,मुझे फिर राह दिखाना,आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वालाHappy Father's Day
7) पापा है मोहब्बत का नाम,पापा को हज़ारों सलाम,कर दे फिदा जिंदगी,आए जो बच्चों के नामHappy Father's Day
8) पापा का आशीष बनाता है,बच्चे का जीवन सुखदाई,पर बच्चे भूल ही जाते हैं,यह कैसी आँधी है आईHappy Father's Day
9) हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा,जब मे रुठ जाती हूँ,तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा,गुडिया हु मे पापा की,ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापाHappy Father's Day
10) एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है,पिता सदा हमारा ध्यान रखते है,और निस्वार्थ प्यार करते हैंHappy Father's Day
11) पापा ने ही तो सिखलाया,हर मुश्किल में बन कर साया,जीवन जीना क्या होता है,जब दुनिया में कोई आयाHappy Father's Day
12) प्यारे पापा के प्यार भरे,सीने से जो लग जाते हैं,सच कहती हूँ विश्वास करो,जीवन में सदा सुख पाते हैंHappy Father's Day
13) आज भी मेरी फरमाइशेंकम नहीं होती,तंगी के आलम में भी,पापा की आँखें कभी नम नहीं होतीHappy Father's Day
14) नसीब वाले हैं जिनके, सर पर पिता का हाथ होता है,ज़िद पूरी हो जाती हैं सबअगर पिता का साथ होता हैHappy Father's Day
15) न हो तो रोती हैं जिदें,ख्वाहिशों का ढेर होता है,पिता हैं तो हमेशा बच्चोंका दिल शेर होता हैHappy Father's Day