लाइव न्यूज़ :

जवानी की ये 8 गलतियां 40 के बाद बन जाती हैं सज़ा, हर लड़का-लड़की करते हैं पांचवीं गलती

By गुलनीत कौर | Updated: March 8, 2019 17:31 IST

लड़के लड़कियां अक्सर ये सभी गलतियां 20 से 30 की उम्र के बीच ही करते हैं। और फिर 40 की उम्र तक आते आते उन्हें अपनी इन गलतियों के बुरे परिणामों को देखते हुए पछतावा होने लगता है। तब समझ आता है कि काश हमें ऐसा ना किया होता तो आज मुसीबत में ना होते।

Open in App

एक इंटरनेशनल शोध की मानें तो हमारी आदतें हमारे स्वभाव के बारे में काफी कुछ बताती हैं। लेकिन ये ही आदतें हमारे भविष्य को बनाती या बिगाड़ती भी हैं। इसलिए समय रहते बुरी आदतों को छोड़, अच्छी को अपनाने की सलाह दी जाती है। लेकिन फिर जाने अनजाने में हम जवानी के दौरान ऐसी कई गलतियां कर बैठते हैं जिसका हमें बाद में पछतावा होता है। 

लड़के लड़कियां अक्सर ये सभी गलतियां 20 से 30 की उम्र के बीच ही करते हैं। और फिर 40 की उम्र तक आते आते उन्हें अपनी इन गलतियों के बुरे परिणामों को देखते हुए पछतावा होने लगता है। तब समझ आता है कि काश हमें ऐसा ना किया होता तो आज मुसीबत में ना होते। आइए जानते हैं उन 8 गलतियों के बारे में:

1) अचानक लाइफ बदलने की जल्दबाजी - फैसलों को समय से ले लेना चाहिए, यह अच्छी आदत है। लेकिन जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। करियर बदलने का फैसला, शादी करने का फैसला, शहर बदलने का फैसला कुछ ऐसी चीजें हैं जिनपर सोचकर ही आगे बढ़ना चाहिए। 

2) एक जगह बैठे रहना - आजकल की यंग जनरेशन घंटों तक सोफा पर बैठकर खाते रहने की बुरी आदत से ग्रस्त है। यह ना केवल उन्हें शारीरिक, बल्कि मानसिक रूप से भी बीमार बनाता है। 40 की उम्र तक आते आते गंभीर बीमारियों से जूझते हैं ऐसे लोग।

3) बढ़े ना होने की जिद्द - उम्र और शारीरिक रूप से तो बढ़े हो गए लेकिन 'दिल अभी भी बच्चा है'। जिम्मेदारियों और परिवार जैसी चीजों से भागते हैं। ऐसे लोगों पर जब जिम्मेदारियां अचानक पड़ती हैं तो संभालना मुश्किल हो जाता है। 

4) सीखने की इच्छा ना रखना - कुछ लोग 12वीं और फिर ग्रेजुएशन करने के बाद कुछ भी नया सीखने की इच्छा को खत्म कर देते हैं। लेकिन सच तो यह है कि हमेशा सीखते रहने की चाह में ही जीवन की सफलता छिपी है।

5) मजेदार चीजों से दूरी बना लेना - एक समय था जब आप कपड़ों से लेकर घूमने फिरने की जगहों के लिए भी एक्सपेरिमेंट करते थे लेकिन जल्द ही यह सब छोड़ देना आपको जीवन भर की बोरियत देगा।  बढ़ती उम्र में पछतावा होगा कि काश कुछ और अच्छा किया होता।

6) जॉब से प्यार नहीं - अगर अपनी जॉब से प्यार नहीं तो उसे लंबे समय तक ना करें। मानसिक और भावनातमक रूप से जॉब के असंतुष्टि आपको बीमार बनाती है।

7) चीजों पर अधिक खर्च - जवानी में अगर चीजों से अधिक प्यार करेंगे और लम्हों को एन्जॉय नहीं करेंगे, तो अन्दर से कभी खुश नहीं रह पाएंगे। खर्च करना है तो घूमने-फिरने पर करें। महंगी चीजें, मोबाइल, गैजेट्स में कुछ नहीं रखा।

8) सेविंग - जवानी के जोश में आकर अक्सर लोग जितना कमाते हैं, उतना लुटा भी देते है९न। सेविंग के नाम पर कुछ नहीं रखते। भविष्य में जब परेशानी का पहाड़ टूटा है तो बैकअप में कुछ ना होने से सोल्यूशन के नाम पर कुछ नहीं मिलता। 

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

रिश्ते नाते अधिक खबरें

रिश्ते नातेKarwa Chauth 2025: अपनी पत्नी को इस करवा चौथ दें प्यार भरा तोहफा, इन गिफ्ट्स आइडिया से मिलेगी हेल्प

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: प्यार का प्रतीक वेलेंटाइन डे से जुड़ा है काला इतिहास, 14 फरवरी का राज जानकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को दे ये गिफ्ट्स, देखते ही हो जाएंगे खुश; जमकर करेंगे तारीफ

रिश्ते नातेValentine’s Week 2025: शुरू हो रहा प्यार का हफ्ता, वैलेंटाइन वीक के सातों दिन होंगे खास, देखें पूरी लिस्ट

रिश्ते नातेRelationship Tips: क्या आप भी कर रहीं ममाज बॉय को डेट? इन सिंपल साइन की मदद से करें पता, आपको मिल जाएगा सवाल का जवाब