जानिए प्रियंका गांधी की सवारी के बाद स्कूटर मालिक ने 6300 रुपये चालान भरने को लेकर क्या कहा है! 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 1, 2020 18:20 IST2020-01-01T18:13:03+5:302020-01-01T18:20:13+5:30

राजदीप सिंह के खिलाफ एक चालान जारी किया गया था, जिसका स्कूटर कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर द्वारा बिना हेलमेट लगाए चलाया गया था। इसी पर प्रियंका गांधी सवार होकर पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के घर तक पहुंची थीं। 

"Will Pay Myself": Scooter Owner On Challan After Priyanka Gandhi's Ride | जानिए प्रियंका गांधी की सवारी के बाद स्कूटर मालिक ने 6300 रुपये चालान भरने को लेकर क्या कहा है! 

जानिए प्रियंका गांधी की सवारी के बाद स्कूटर मालिक ने 6300 रुपये चालान भरने को लेकर क्या कहा है! 

Highlights इस मामले में स्कूटर के मालिक राजदीप सिंह ने कहा कि मैं स्वयं 6,300 रुपये की चालान राशि का भुगतान करूंगा।कांग्रेस कार्यकर्ता इस चालान को भरने के लिए आपस में चंदा कर रहे थे।

प्रियंका गांधी जिसस्कूटर पर चढ़कर सीएए व एनआरसी के खिलाफ आंदोलन के दौरान जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के घर तक पहुंची थीं। उस स्कूटर मालिक के खिलाफ 6300 रुपये का चालान यातायात नियम तोड़ने की वजह से काटा गया था।

एनडीटीवी के मुताबिक, इस मामले में स्कूटर के मालिक राजदीप सिंह ने कहा कि मैं स्वयं 6,300 रुपये की चालान राशि का भुगतान करूंगा।

दरअसल, राजदीप सिंह के खिलाफ एक चालान जारी किया गया था, जिसका स्कूटर कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर द्वारा पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के घर तक पहुंचाने के लिए चलाया गया था। जिन्हें पिछले सप्ताह संशोधित नागरिकता अधिनियम के विरोध में गिरफ्तार किया गया था। सवारी के दौरान धीरज गुर्जर और प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों को हेलमेट पहने नहीं देखा गया था।

बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता इस चालान को भरने के लिए आपस में चंदा कर रहे थे। लेकिन, इसी बीच स्कूटर मालिक ने कहा कि किसी को चंदा करने की जरूरत नहीं है, वह स्वंय चंदा भरेंगे। 

Web Title: "Will Pay Myself": Scooter Owner On Challan After Priyanka Gandhi's Ride

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे