एक्शन में फिर अमित शाह, बढ़ने वाला है बंगाल का सियासी पारा! दुर्गा पूजा से पहले राज्य का दौरा करने की तैयारी

By भाषा | Updated: October 2, 2020 08:59 IST2020-10-02T08:59:57+5:302020-10-02T08:59:57+5:30

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। इसे लेकर हालांकि बीजेपी की तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि अमित शाह अगले कुछ दिनों में राज्य का दौरा कर सकते हैं।

West Bengal election Amit Shah in action may visit state before Durga Puja | एक्शन में फिर अमित शाह, बढ़ने वाला है बंगाल का सियासी पारा! दुर्गा पूजा से पहले राज्य का दौरा करने की तैयारी

अगले कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे अमित शाह (फाइल फोटो)

Highlightsदुर्गापूजा से पहले अमित शाह जा सकते हैं पश्चिम बंगाल, चुनाव की तैयारी पर पार्टी के नेताओं से करेंगे चर्चासाल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 40 में से 18 सीटें जीती थी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल इकाई के नेताओं से आगामी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में लंबी चर्चा की। वहां अगले साल के शुरुआती छह महीनों में चुनाव होने हैं।

बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 22 अक्टूबर से आरंभ होने वाले दुर्गापूजा से पहले बहुत संभव है कि शाह राज्य का दौरा करे वहां के नेताओं से चुनावी तैयारियों पर चर्चा करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश इकाई ने शाह और नड्डा दोनों से राज्य का दौरा करने का आग्रह किया है।

राहुल सिन्हा भी बैठक में हुए शामिल

बैठक में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव और पश्चिम बंगाल के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा भी शामिल हुए। नड्डा की नई टीम से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने एक नाराजगी भरा वीडियो भी जारी किया था। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय भी बैठक में शामिल हुए।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेताओं ने प्रदेश भाजपा के नेताओं से कहा है कि वे कृषि सुधार से संबंधित हाल ही में पारित विधेयकों के फायदे से जनता को अवगत कराएं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन विधेयकों के खिलाफ अभियान चला रही हैं। प्रदेश के नेताओं से यह भी कहा गया है कि वे लोगों को बताएं कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सरकार केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं कर रही है।

बीजेपी की पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी

दशकों तक पश्चिम बंगाल की राजनीति में कोई प्रभावी छाप छोड़ने में असफल रही भाजपा अब वहां की राजनीति में एक प्रमुख ताकत और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरी है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 40 में से 18 सीटें जीती थी।

ऐसे राज्य में जहां भाजपा कभी शासन में नहीं रही, नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उसकी ताकत में कई गुणा का इजाफा हुआ है। पार्टी के नेताओं ने विश्वास व्यक्त किया है कि वह 2021 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के 10 सालों के शासन का खात्मा करेंगे।

 

Web Title: West Bengal election Amit Shah in action may visit state before Durga Puja

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे