सीएम ममता बनर्जी का CBI और ED पर आरोप, कहा-अभिनेता तापस पॉल, सुल्तान अहमद की मौत के लिए ‘प्रतिशोध की राजनीति’ जिम्मेदार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 19, 2020 14:35 IST2020-02-19T14:35:00+5:302020-02-19T14:35:00+5:30

61 वर्षीय तृणमूल कांग्रेस नेता एवं अभिनेता तापस पॉल का मुम्बई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह रोज़ वैल चिटफंड घोटाला मामले में आरोपी थे और करीब एक साल तक जेल में भी रहे थे। बनर्जी ने पॉल को श्रद्धांजलि देते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के एक और नेता सुल्तान अहमद की मौत भी दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।

West Bengal CM Mamata Banerjee on the death of former TMC MP Tapas Pal: Central govt's pressure has claimed so many lives | सीएम ममता बनर्जी का CBI और ED पर आरोप, कहा-अभिनेता तापस पॉल, सुल्तान अहमद की मौत के लिए ‘प्रतिशोध की राजनीति’ जिम्मेदार

तापस पॉल पर केन्द्रीय एजेंसियों का गहरा दबाव था और वह केन्द्र की प्रतिशोध की राजनीति के शिकार हुए।

Highlightsमुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुसार, वह 2017 नरादा टैप्स घोटाला मामले में आरोपी बताए जाने के बाद से तनाव में थे।तापस पॉल का पार्थिव शरीर रबिन्द्र सदन में रखा गया है ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस नेता एवं अभिनेता तापस पॉल की मौत के लिए केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा बनाया गया ‘‘दबाव’ और केन्द्र सरकार की ‘‘प्रतिशोध की राजनीति’’ जिम्मेदार है।

61 वर्षीय पॉल का मंगलवार को मुम्बई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह रोज़ वैल चिटफंड घोटाला मामले में आरोपी थे और करीब एक साल तक जेल में भी रहे थे। बनर्जी ने पॉल को श्रद्धांजलि देते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के एक और नेता सुल्तान अहमद की मौत भी दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।

ममता के अनुसार, वह 2017 नरादा टैप्स घोटाला मामले में आरोपी बताए जाने के बाद से तनाव में थे। यहां रबिन्द्र सदन में ममता ने पत्रकारों से कहा, ‘तापस पॉल पर केन्द्रीय एजेंसियों का गहरा दबाव था और वह केन्द्र की प्रतिशोध की राजनीति के शिकार हुए।’ पॉल का पार्थिव शरीर रबिन्द्र सदन में रखा गया है ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। 

Web Title: West Bengal CM Mamata Banerjee on the death of former TMC MP Tapas Pal: Central govt's pressure has claimed so many lives

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे