राजनीतिक स्वार्थ के लिए केसीआर ने जनता पर नौ महीने पहले लादा चुनाव, लेकिन जीत नहीं पाएंगेः अमित शाह
By आदित्य द्विवेदी | Updated: September 15, 2018 15:27 IST2018-09-15T13:15:45+5:302018-09-15T15:27:56+5:30
BJP chief Amit Shah attacks TRS in Telangana: चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तेलंगाना दौरे पर हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केसीआर पर साधा निशाना।

राजनीतिक स्वार्थ के लिए केसीआर ने जनता पर नौ महीने पहले लादा चुनाव, लेकिन जीत नहीं पाएंगेः अमित शाह
नई दिल्ली, 15 सितंबरः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चंद्रशेखर राव पर जनता के पैसे की बर्बादी का आरोप लगाया। अपने एक दिवसीय दौरे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह ने कहा, 'राजनीतिक स्वार्थ के लिए टीआरएस ने जनता पर नौ महीने पहले ही चुनाव लाद दिया है। भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना में मजबूत वैकल्पिक शक्ति के तौर पर उभरेगी। यहां हमारा जनतंत्र और जनाधार बढ़ा है। तेलंगाना में जिस तरह से साढ़े चार साल कार्यकाल चला है उस हिसाब से टीआरएस चुनाव नहीं जीतेगी।' गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही विधानसभा भंग कर दी है। इससे जल्द ही प्रदेश में चुनाव की संभावना जताई जा रही है।
अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातेंः-
- भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना में मजबूत वैकल्पिक शक्ति के तौर पर उभरेगी। यहां हमारा जनतंत्र और जनाधार बढ़ा है। तेलंगाना में जिस तरह से साढ़े चार साल कार्यकाल चला है उस हिसाब से टीआरएस चुनाव नहीं जीतेगी।
- हमारा संविधान धर्म आधारित आरक्षण को मान्यता नहीं देता फिर भी वोटबैंक की राजनीति के लिए उन्होंने आरक्षण का प्रस्ताव बनाकर भेजा।
- प्रधानमंत्री मोदी जी ने one nation, one election का एक विचार देश के सामने रखा है, के. चंद्रशेखर राव जी ने भी कुछ समय पहले इसका समर्थन किया था लेकिन मुझे आश्चर्य है कि आज उनकी पार्टी तेलंगाना को दो चुनाव के खर्च को वहन करने पर मजबूर कर रही है।
LIVE : Shri @AmitShah is addressing a press conference in Hyderabad. #AmitShahInTelangana https://t.co/AWew16zIlY
— BJP (@BJP4India) September 15, 2018
- यहां पर कांग्रेस और कुछ कम्यूनिस्ट पार्टियों ने टीडीपी के साथ मिलकर गठबंधन बनाया है। शायद वो 23 साल पुरानी घटना भूल गए।
- भारतीय जनता पार्टी राजनीति में परिवारवाद का धुर विरोध करने वाली पार्टी है। लोकतंत्र की संकल्पना को परिवारवाद निर्बल करता है। यहां सिर्फ परिवार को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव नौ महीने पहले जनता पर थोपा गया है।
- 2014 में टीआरएस पार्टी में एक दलित मुख्यमंत्री का वादा किया था। शायद वो भूल गए हों लेकिन तेलंगाना के दलित नहीं भूले हैं। क्या 2018 में दलित मुख्यमंत्री देंगे, इसको स्पष्ट करना चाहिए।
अमित शाह के कार्यक्रमः-
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शाह हैदराबाद ओल्ड सिटी स्थित प्रसिद्ध लाल दरवाजा मंदिर जायेंगे जहां वे माता महाकाली के दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे। शाम चार बजे वे महबूबनगर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेंगे। भाजपा अध्यक्ष शाम साढ़े छह बजे बजे कोथुर गाँव में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक करेंगे।