सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित सीएम को लिखा पत्र, कहा- गर्भवती महिलाओं को मिले 6000 रुपये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 27, 2019 20:35 IST2019-11-27T20:12:11+5:302019-11-27T20:35:03+5:30

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि हर पात्र गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली मां को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) 2013 के तहत कम से कम 6000 रुपये का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

Sonia Gandhi wrote a letter to the Congress-ruled CM, saying - pregnant women get Rs 6000 | सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित सीएम को लिखा पत्र, कहा- गर्भवती महिलाओं को मिले 6000 रुपये

वह लगातार पार्टी नेता के साथ बैठक कर रही हैं।

Highlightsसोनिया गांधी ने कहा कि आप सभी गरीब लोगों के लिए काम करें। सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनीं पार्टी में नई जान फूंक दी है।

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा है कि वह गर्भवती महिलाओं को सालाना छह हजार रुपये की राशि मिलना सुनिश्चित करें।

उन्होंने इस पत्र में नरेंद्र मोदी सरकार की 'प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना' का हवाला दिया और कहा कि 2013 में पारित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गर्भवती महिलाओं को छह हजार रुपये वार्षिक देने का प्रावधान था, लेकिन इस सरकार ने इसे घटाकर पांच हजार रुपये कर दिया।

उन्होंने कहा, ''खबर है कि 2017-18 में सिर्फ 22 पात्र महिलाओं को पहली किश्त मिली। यह मातृ वंदन योजना के तहत तय क्रियान्वयन की शर्तों के चलते हुआ।'' सोनिया ने मुख्यमंत्रियों से कहा, ''कृपया यह सुनिश्चित करिये की हर पात्र महिला को सालाना छह हजार रुपये की राशि मिले।'' उन्होंने यह भी कहा कि एक बार इस योजना को लेकर कांग्रेस शासित राज्यों में सुधार हो जाएगा तो इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जा सकेगा।

सोनिया गांधी ने कहा कि आप सभी गरीब लोगों के लिए काम करें। जबसे सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनीं पार्टी में नई जान फूंक दी है। वह लगातार पार्टी नेता के साथ बैठक कर रही हैं। सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने कई राज्य भाजपा से छिन ली। वहां कांग्रेस की सरकार बनी। सोनिया गांधी ने ही महाराष्ट्र में शरद पवार से मिलकर सरकार बनवाई। भाजपा से सत्ता छिन ली। 

Web Title: Sonia Gandhi wrote a letter to the Congress-ruled CM, saying - pregnant women get Rs 6000

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे