कांग्रेस के छापेमारी के आरोप को अमेठी DM ने बताया झूठा, भड़कीं स्मृति ईरानी, कहा- 'आदरणीय कांग्रेस कृपया फेक न्यूज ना फैलाएं'

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 20, 2020 13:39 IST2020-04-20T13:39:09+5:302020-04-20T13:39:09+5:30

कांग्रेस के छापेमारी के आरोप पर अमेठी के डीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कांग्रेस दफ्तर में किसी तरह की कोई छापेमारी नहीं हुई है। खबर झूठी और निराधार है।

Smriti Irani Slams Congress For Defaming Amethi Admin With 'party Office Raided' Claim | कांग्रेस के छापेमारी के आरोप को अमेठी DM ने बताया झूठा, भड़कीं स्मृति ईरानी, कहा- 'आदरणीय कांग्रेस कृपया फेक न्यूज ना फैलाएं'

स्मृति ईरानी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsअमेठी में अब तक कोरोना का कोई मामला नहीं सामने आया है।उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1084 मरीज हैं। जिसमें से 108 ठीक हो चुके हैं और 17 लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट के बीच अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के लगाए आरोपों का जवाब दिया है। स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को टैग कर ट्वीट करते हुए लिखा, 'आदरणीय कांग्रेस कृपया फेक न्यूज ना फैलाएं। आपके कार्यकर्ता 25 मार्च से अमेठी में इसी प्रशासन के माध्यम से पास लेकर राहत देने के नाम पर घूम रहे हैं। आज तक इसी प्रशासन ने अमेठी को कोरोना मुक्त रखा है। इन्हें परेशान और बदनाम ना करें।' 

जानें क्यों कांग्रेस पर भड़कीं  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

19 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने  ट्वीट करते हुए कहा, 'अमेठी में कोरोना पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण। गौरीगंज जिला कांग्रेस कार्यालय में बिना कारण और बिना वॉरंट प्रशासन छापा डालने पहुंचा। शायद राहुल गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अमेठी की जनता को दी जा रही मदद योगी सरकार को हजम नहीं हुई। राजनीति छोड़ें, मिल कर मदद करें।'

अमेठी के डीएम ने कहा- छापेमारी की खबर झूठी है

कांग्रेस के आरोप के बाद अमेठी के डीएम अरुण कुमार का कहना है कि एसडीएम गौरीगंज से जांच कराने के बाद पाया गया कि छापेमारी की खबर झूठी और निराधार है। डीम अमेठी की ओर से किए ट्वीट में लिखा है, उक्त प्रकरण में एसडीएम गौरीगंज से जांच कराई गई, छापेमारी की खबर असत्य एवं निराधार है।

बता दें कि अमेठी में अब तक कोरोना का कोई मामला नहीं सामने आया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1084 मरीज हैं। जिसमें से 108 ठीक हो चुके हैं और 17 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Smriti Irani Slams Congress For Defaming Amethi Admin With 'party Office Raided' Claim

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे