सत्ता जाने के बाद ट्विटर पर दिखा शिवराज सिंह चौहान का दर्द, लिखा- अब सिर्फ 'मध्य प्रदेश का आम आदमी'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 15, 2018 18:55 IST2018-12-15T18:55:51+5:302018-12-15T18:55:51+5:30

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शिवराज सिंह ने कहा था,  "अब मैं मुक्त हूं, आय एम फ्री, मैं अपना इस्तीफा माननीय राज्यपाल को देने जा रहा हूं। हार की जिम्मेदारी सिर्फ मेरी है। मैंने कमलनाथ जी को बधाई भी दी है।

Shiv Raj Singh chauhan change two time twitter profile after losing Madhya pradesh election | सत्ता जाने के बाद ट्विटर पर दिखा शिवराज सिंह चौहान का दर्द, लिखा- अब सिर्फ 'मध्य प्रदेश का आम आदमी'

सत्ता जाने के बाद ट्विटर पर दिखा शिवराज सिंह चौहान का दर्द, लिखा- अब सिर्फ 'मध्य प्रदेश का आम आदमी'

Highlightsमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री अब कमलनाथ बनेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए मंत्रीमंडल में अभी कोई जगह तय नहीं की गई है

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधान सभा चुनाव में हार के बाद यूं तो काफी खुश दिख रहे हैं लेकिन उनका सोशल मीडिया प्रोफाइल कुछ और ही बयां कर रहा। सरकार जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपना ट्विटर प्रोफाइल दो बार बदला है। 

अब शिवराज सिंह चौहाव ने ट्विटर पर खुद को 'मध्य प्रदेश का आम आदमी' (The Common Man of Madhya Pradesh) बताया गया है। इससे पहले जब शिवराज ने इस्तीफा दिया था तो उसके बाद लिखा था,  पूर्व मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश,  भारत। लेकिन इसके बाद उन्होंवे इसे बदलकर 'मध्य प्रदेश का आम आदमी' लिखा। 

शिवराज ने ली हार की जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शिवराज सिंह ने कहा था,  "अब मैं मुक्त हूं, आय एम फ्री, मैं अपना इस्तीफा माननीय राज्यपाल को देने जा रहा हूं। हार की जिम्मेदारी सिर्फ मेरी है। मैंने कमलनाथ जी को बधाई भी दी है।

इस्तीफा देने के बाद चौहान ने मीडिया से कहा, ‘‘इस्तीफा देकर आया हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पराजय की जिम्मेदारी सिर्फ मेरी, मेरी और मेरी है।’’ चौहान ने कहा, ‘‘जनता का भरपूर प्यार भी मिला। कार्यकर्ताओं का भरपूर प्यार भी मिला। वोट भी हमें (कांग्रेस से) थोड़ा ज्यादा मिल गये, लेकिन संख्या बल में (कांग्रेस से) पिछड़ गये। इसलिए मैं संख्या बल के सामने शीश झुकाता हूं।’’  

मध्यप्रदेश में सीटों का गणित

मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए नवंबर 28 को हुए मतदान की मंगलवार को मतगणना हुई। इसमें प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा बनी है। कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी उभर कर आई है, जो बहुमत के 116 के जादुई आंकड़े से दो सीट कम है, जबकि 15 साल से प्रदेश की सत्ता में काबिज भाजपा 109 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। राज्य में बसपा को दो और सपा को एक सीट मिली है। दोनों ही पार्टियों ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की थी। 

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के लिए कमलनाथ का नाम लिया है। हालांकि  ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए मंत्रीमंडल में अभी कोई जगह तय नहीं की गई है।

Web Title: Shiv Raj Singh chauhan change two time twitter profile after losing Madhya pradesh election

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे