अगर बीजेपी के बारे में सच बोलना बगावत है, तो समझो मैं बागी हूं: शत्रुघ्न सिन्हा

By स्वाति सिंह | Published: May 21, 2018 04:09 PM2018-05-21T16:09:38+5:302018-05-21T16:09:38+5:30

रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और बीजेपी नेता 'प्रेस से मिलिये' कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला।

Shatrughan Sinha, Yashwant sinha attack on BJP | अगर बीजेपी के बारे में सच बोलना बगावत है, तो समझो मैं बागी हूं: शत्रुघ्न सिन्हा

Shatrughan Sinha

चंडीगढ़, 21 मई: बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने रविवार को एक बार फिर अपनी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा अगर बीजेपी के बारे में सच कहना गलत है तो मैं बागी हूं। उन्होंने आगे कहा, 'जब कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं पार्टी क्यों नहीं छोड़ता, मैं उनसे कहता हूं कि मैं पार्टी में तब शामिल हुआ था जब पार्टी के दो लोकसभा सांसद थे। यह कहना अब जरूरी हो गया है कि यह बीजेपी अब वह नहीं रही। वह आज अब 'मोदी सरकार ’ बन गई है।'

रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और बीजेपी नेता 'प्रेस से मिलिये' कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला। यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश के लोगों में हताशा का माहौल है और वे सरकार द्वारा वादे पूरे नहीं करने के चलते ठ गा हुआ महसूस कर रहे हैं। यशवंत सिन्हा ने बीजेपी के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार में लोकतंत्र को 'खतरा' होने का आरोप लगाते हुए हाल में पार्टी छोड़ दी थी। 

यशवंत सिन्हा ने आगे कहा, 'आज देश कई मुद्दों का सामना कर रहा है। जब हम जमीनी स्तर पर लोगों से संवाद करते हैं हम हताशा का माहौल पाते हैं। लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं क्योंकि चुनाव के समय किये गए वादे पूरे नहीं किये गए।' उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा वही संगठन नहीं है जो अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं के समय हुआ करता था। 

(भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Shatrughan Sinha, Yashwant sinha attack on BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे