जयप्रदा के खिलजी कहने पर भड़के सपा नेता आजम खान, फिर से कहा- 'नाचने-गाने वाली'
By भारती द्विवेदी | Updated: March 11, 2018 12:40 IST2018-03-11T12:40:47+5:302018-03-11T12:40:47+5:30
अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर सपा नेता ने जयप्रदा के 'खिलजी' वाले बयान पर पलटवार किया है।

जयप्रदा के खिलजी कहने पर भड़के सपा नेता आजम खान, फिर से कहा- 'नाचने-गाने वाली'
नई दिल्ली, 11 मार्च: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने एक बार फिर से पूर्व सांसद जयप्रदा को 'नाचने वाली' कहा है। आजम खान ने ये बात जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है। सपा नेता आजम खान ने जयप्रदा के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें जयप्रदा ने उनकी तुलना पद्मावत फिल्म के खिलजी से की थी।
आजम खान ने कहा है- 'मैंने पद्मावत के बारे में सुना है कि खिलजी का किरदार बहुत बुरा है। खिलजी के आने से पहले पद्मावती इस दुनिया को छोड़ चुकी थी। लेकिन अब एक औरत, एक नाचने वाली ने मेरे बारे में कुछ कहा है। मुझे बताइए अगर मैं एक नाचने-गाने वाली पर ध्यान दूंगा तो राजनीति पर ध्यान कैसे दे पाऊंगा?'
शनिवार (10 मार्च) को जयप्रदा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था- 'जब मैंने फिल्म पद्मावत देखी तो खिलजी के किरदार ने मुझे आजम खान की याद दिला दी। जब मैं चुनाव लड़ रही थी तो कैसे उन्होंने चुनाव के दौरान मुझे हैरेस किया था।' जयप्रदा ने साल 2009 के आम चुनाव को याद करते हुए कहा था। तब कथित तौर पर आजम खान पर जयाप्रदा की न्यूड तस्वीरें बांटने के आरोप लगे थे। साथ ही चुनाव के दौरान 'नाचनेवाली' को जिता देते हैं जैसे बयान दिए थे।
साल 2009 के चुनाव में जब जयप्रदा आजम खान का गढ़ माने जाने वाली सीट रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रही थी। तब सपा नेता आजम खान ने जयप्रदा के खिलाफ मोर्चा खोला दिया था। एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने जयप्रदा को 'नाचने वाली' कहा था। हालांकि इतना कुछ होने के बाद भी जयप्रदा उस चुनाव में भारी वोटों से जीतीं थीं। तब से लेकर आज तक इनकी रिश्ते और बिगड़ते चल जा रहे हैं।