सचिन पायलट आइए अपना बहुमत साबित कीजिए और अपना अधिकार ले लीजिए: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

By अनुराग आनंद | Updated: July 15, 2020 17:02 IST2020-07-15T16:29:04+5:302020-07-15T17:02:36+5:30

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सोने का चम्मच थाली में खाने के लिए नहीं होते हैं। इसके बाद उन्होंने पायलट पर सरकार गिराने का प्रयास करने का आरोप भी लगाया है।

Sachin prove your majority and take your rights: Congress leader Randeep Surjewala | सचिन पायलट आइए अपना बहुमत साबित कीजिए और अपना अधिकार ले लीजिए: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)

Highlightsअशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर लगाए गंभीर आरोप, कहा विधायक के खरीद फरोख्त में शामिल थे।बीटीपी विधायक ने कहा था कि उन्हें घर से निकलने से राजस्थान पुलिस रोक रही है।गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाया गया है।

जयपुर: राजस्थान के सियासी ड्रामे पर भले ही सचिन पायलट ने चुप्पी साध ली हो। लेकिन, कांग्रेस की तरफ से एक के बाद एक नेता प्रेस कांफ्रेस कर लगातार सचिन पायलट पर हमला कर रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत ने पायलट पर विधायकों के खरीद फरोख्त में शामिल होने तक का आरोप लगा दिया।

अब इस मामले में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट जी और कई विधायकों को हमने कई बार आग्रह किया था कि अगर आपका कोई वैचारिक मतभेद है तो घर के अंदर बैठकर पार्टी फॉरम पर अपनी बात रख सकते हैं। वापिस आइए और अपनी बात रखिए। 

सुरजेवाला ने कहा कि पायलट और कई कांग्रेस MLA जो आज मौजुद नहीं है। उनको हमने बहुत बार कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आने का निमंत्रण दिया और कहा कि अगर आपको लगता है कि कांग्रेस विधायक दल का बहुमत आपके पास है तो आइए अपना बहुमत साबित कीजिए और अपना अधिकार है ले लीजिए। 

इसके साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि मैंने खबरों से सुना है कि सचिन पायलट ने कहा कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होने वाले हैं। सुरजेवाला ने कहा कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि यदि ऐसा है तो हरियाणा के भाजपा सरकार की सुरक्षा घेरा को तोड़कर व उनसे बातें करना छोड़कर तुरंत वापस अपने घर जयपुर लौट आइए। 

सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के बारे में ये कहा-

बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का सचिन पायलट पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि अच्छी अंग्रेजी बोलना, बाइट देना और हैंडसम होना ही सबकुछ नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने सचिन पायलट से सवाल पूछते हुए कहा कि आपके दिल में देश के लिए क्या है?, आपकी आइडियोलॉजी क्या है?, आपके पॉलिसी क्या है? और आपके कमिटमेंट क्या है?

इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि मैं 40 साल से राजनीति में हूं, हम नई पीढ़ी से प्यार करते हैं, भविष्य उनका होगा।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह नई पीढ़ी के लोग जो केंद्रीय मंत्री व राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए थे, उन्होंने क्या लोगों के लिए क्या काम किया है। 

यही नहीं अशोक गहलोत ने नाम लिए बिना कहा है कि भाजपा के साथ सचिन पायलट हॉर्स ट्रेडिंग में लगे हुए थे। गहलोत ने कहा कि हमारे पास सबूत हैं कि वह सभी लोग विधायकों के खरीद फरोख्त में लगे हुए थे। 

 सचिन पायलट के साथी को भी मंत्री पद से हटाया गया-

जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की लगातार आज दूसरी बैठक में सचिन पायलट शामिल नहीं हुए। इसके बाद ये कार्रवाई की गई है। इसके अलावा बागी हुए विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा को भी मंत्री पदों से हटाया गया है। राजस्थान कैबिनेट में विश्वेंद्र सिंह पयर्टन मंत्री और रमेश मीणा खाद्य आपूर्ति मंत्री के पद पर थे।

सुरजेवाला ने पायलट से पद छीनने की घोषणा करते हुए कहा कि छोटी उम्र में पार्टी ने उन्‍हें जो राजनीतिक ताकत दी, वह किसी और को नहीं दी गई। सुरजेवाला ने साथ ही कहा, 'सचिन पायलट और कांग्रेस के कुछ मंत्री और विधायक साथी भाजपा के षडयंत्र में उलझकर कांग्रेस की सरकार को गिराने की साजिश में शामिल हो गए। पिछले 72 घंटे में सोनिया गांधी समेत राहुल गांधी और कांग्रेस के नेतृत्व ने कई बार सचिन पायलट से संपर्क करने की कोशिश की।'

गोविंद सिंह डोटासरा को पायलट की जगह पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने-

रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि गोविंद सिंह डोटासरा को पायलट की जगह पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की लगातार आज दूसरी बैठक में सचिन पायलय शामिल नहीं हुए।

इसके बाद ये कार्रवाई की गई है। इसके अलावा बागी हुए विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा को भी मंत्री पदों से हटाया गया है।

इस कदम के कयास पहले से लगाए जा रहे थे। दरअसल सोमवार से ही कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि पार्टी के नेतृत्व की ओर से कई बार सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें हो चुकी हैं।

सूत्रों के अनुसार जयपुर के फेयरमॉन्ट होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मौजूद 102 MLA ने निर्विरोध तौर पर सचिन पायलट को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है।

Web Title: Sachin prove your majority and take your rights: Congress leader Randeep Surjewala

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे