रालोसपा अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर लगाया वित्तीय घोटाला का आरोप, कहा-जांच करायें नही तो आंदोलन होगा

By एस पी सिन्हा | Updated: June 13, 2019 05:16 IST2019-06-13T05:16:09+5:302019-06-13T05:16:09+5:30

रालोसपा अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर वित्तीय घोटाला का आरोप लगाया है

Rulospa president and former Union minister Upendra Kushwaha accused Nitish Kumar of financial scam, said, "Do not investigate if there will be agitation | रालोसपा अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर लगाया वित्तीय घोटाला का आरोप, कहा-जांच करायें नही तो आंदोलन होगा

रालोसपा अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर लगाया वित्तीय घोटाला का आरोप, कहा-जांच करायें नही तो आंदोलन होगा

रालोसपा अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर वित्तीय घोटाला का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस आशय से लिखे पत्र को आज जारी करते हुए कुशवाहा ने आरोप लगाया कि अक्तूबर 2018 में समाज कल्याण विभाग द्वारा 33914 स्मार्टफोन की खरीद वास्तविक कीमत से अधिक राशि अदा कर की गई. यह मामला समाज कल्याण विभाग से जुडा है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि समाज कल्याण विभाग ने 2018 में 34 हज़ार मोबाइल खरीदे थे, जिसके लिए कुल 31 करोड़ चार लाख 14 हजार का भुगता किया गया न था. कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि उक्त स्मार्टफोन के लिए प्रति इकाई 9153 रुपये के दर से भुगतान किया गया, जबकि उसकी कीमत बाजार में उस वक्त 7000 रुपये से कम थी. कुशवाहा ने आरोप लगाया कि समाज कल्याण विभाग में उक्त 33914 स्मार्टफोन की खरीद पर 31 करोड से अधिक की राशि खर्च की गई और इस तरह बाजार भाव से 6 करोड 78 लाख 28 हजार रुपये अधिक भुगतान किया गया.

रालोसपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि विभाग ने जिस स्मार्टफोन की खरीद की वह उस वक्त फीचर्स के मामले में आउटडेटेड हो चुका था, बावजूद इसके ज्यादा कीमतों पर उक्त स्मार्टफोन की खरीद की गईं. कुशवाहा ने कहा कि बडी संख्या में खरीद के लिए उक्त मोबाइल कंपनी से सीधे बात करने पर यह बाजार भाव सात हजार रुपये से कम पर मिल सकता था. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टारलेंस की बात करने वाले मुख्यमंत्री जी बताएं कि उनकी सरकार के एक विभाग में जब इस तरह का काम हो रहा है तो जीरो टॉलरेंस का क्या मतलब है.

कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी का मानना है कि इनका (नीतीश कुमार का) मात्र एक दिखावा है और अगर तमाम विभागों की जांच की जाए तो पता चलेगा कि सभी महकमे भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री इसकी जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते तो रालोसपा इसको लेकर आंदोलन छेडेगी. उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया को इस मामले से जुडे कागजात मुहैया कराए. साथ ही उनका दावा है कि आने वाले दिनों में वो और भी विभागों की पोल खेलेंगे.

Web Title: Rulospa president and former Union minister Upendra Kushwaha accused Nitish Kumar of financial scam, said, "Do not investigate if there will be agitation

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे