लाइव न्यूज़ :

'मोदी फैक्टर' की वजह से तेलंगाना में जल्दी चुनाव कराना चाहते हैं केसीआर, समझें पूरा समीकरण

By आदित्य द्विवेदी | Updated: September 6, 2018 16:04 IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कार्यकाल से पहले ही तेलंगाना विधानसभा भंग करने का फैसला किया है। जानें इसके पीछे की बड़ी वजहें...

Open in App

हैदराबाद/नई दिल्ली, 6 सितंबरः चुनावी रण के लिए तेलंगाना की सभी राजनीतिक पार्टियां समय से पहले कूद पड़ी हैं। गुरुवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हफ्तों पुराने कयासों पर विराम लगाते हुए विधानसभा भंग कर दी है। कैबिनेट बैठक के बाद केसीआर राजभवन पहुंचे जहां राज्यपाल नरसिम्हन राव ने प्रस्वात स्वीकार कर लिया है। तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल मई 2019 में समाप्त हो रहा था ऐसे में सवाल उठता है कि चंद्रशेखर राव ने समय से पहले विधानसभा क्यों भंग की? केसीआर को चुनाव की जल्दबाजी क्यों है?

एकसाथ नहीं चाहते लोकसभा-विधानसभा चुनाव

लोकसभा और तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल मई 2019 में समाप्त हो रहा है। इस स्थिति में अगर विधानसभा भंग नहीं की जाती तो दोनों चुनाव साथ होंगे। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक टीआरएस का मानना है कि अगर दोनों चुनाव साथ होते हैं तो बीजेपी की एंटी एंकम्बेंसी का फायदा कांग्रेस को मिल सकता है। इसके अलावा टीआरएस के विकास कार्य भी केंद्र के ताबड़तोड़ प्रचार में दब सकते हैं।

मोदी-फैक्टर कितना असरकारक?

के चंद्रशेखर राव खुले तौर पर नरेंद्र मोदी की आलोचना नहीं करते हैं। इस वजह से उन्हें प्रो-मोदी माना जाता है। अगर लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ होते हैं तो केंद्र की एंटी एंकम्बेंसी उनके आड़े भी आ सकती है। इसी समय अगर राजस्थान और मध्य प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करती है तो तेलंगाना में भी उसका असर देखने को मिल सकता है।

इस साल के अंत में चाहते हैं चुनाव

टीआरएस मुखिया चंद्रशेखर राव चाहते हैं कि लोकसभा की बजाए इस साल के अंत में होने वाले चार राज्यों के विधानसभा के साथ ही तेलंगाना के चुनाव भी हों। हालांकि यह चुनाव आयोग को तय करना है। 2014 में बने तेलंगाना के लिए केसीआर नया जनादेश चाहते हैं। उन्होंने लोगों से दिल्ली की पार्टियों को नकारने की अपील की जो उन्हें गुलाम बनाना चाहती हैं।

चुनावी कैम्पेन की तैयारी पूरी

टीआरएस ने विधानसभा भंग करने की घोषणा से पहले ही चुनावी कैम्पेन की पूरी रणनीति बना ली है। शुक्रवार को 'प्रजल आशीर्वाद सभा' का आयोजन करेंगे जिसमें लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है। ये उन 100 रैलियों का आगाज है जो केसीआर अगले कुछ महीनों में संबोधित करने वाले हैं। अपनी पिछली कुछ रैलियों में भी केसीआर ने अपने पिछले चार साल के कार्यकाल को ही हाईलाइट किया।

टीआरएस हमेशा चुनाव के लिए तैयार

समय से पूर्व चुनाव करने के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों पर के.चंद्रशेखर राव  ने कहा था कि टीआरएस हमेशा चुनाव के लिए तैयार है। राव ने कहा, 'आमतौर पर सत्ताधारी पार्टी अपना कार्यकाल पूरा करना चाहती है। कोई नहीं चाहता कि वह समय से पहले चुनाव करा लें, लेकिन विपक्ष इस चीज के लिए ज्यादा बेसब्र रहता है और सत्ता में आई सरकार को हटाना चाहता है।'

तेलंगाना विधानसभा की मौजूदा स्थिति

तेलंगाना विधानसभा में 119 सदस्य जनता द्वारा चुनकर आते हैं जबकि 1 सदस्य को मनोनीत किया जाता है। 2014 चुनाव में 119 में से 90 सीटें टीआरएस के खाते में आई थी जबकि कांग्रेस को 13, आईएमआईएम को सात और बीजेपी को पांच सीटों पर जीत मिली थी। विधानसभा भंग होने की स्थिति में फिलहाल किसी अन्य के सरकार बनाने की कोई संभावना नहीं है।

टॅग्स :तेलंगानातेलंगाना राष्ट्र समितिके चंद्रशेखर रावविधानसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेमेहमानों ने रक्तदान किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र, संविधान की शपथ लेकर शादी, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्टVIDEO: हैदराबाद के करीमनगर में महिला ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के नवजात बच्चे को ₹6 लाख में बेचा, CCTV फुटेज सामने आया

भारतसऊदी अरब में मदीना के पास बस-टैंकर की टक्कर में 42 भारतीय उमराह यात्री के मारे जाने की आशंका

भारतAssembly Bypolls Result Highlights: 8 सीट पर उपचुनाव, भाजपा-कांग्रेस 2-2, आप, जेएमएम, मिजो नेशनल फ्रंट और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को 1-1 सीट, देखिए लिस्ट

भारतJubilee Hills by election results: 24729 से जीत, नवीन यादव ने मगंती सुनीता को हराया

राजनीति अधिक खबरें

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार