राजस्थान में सचिन पायलट समेत कांग्रेस के बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू, स्पीकर ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब

By विनीत कुमार | Updated: July 15, 2020 09:03 IST2020-07-15T08:59:15+5:302020-07-15T09:03:28+5:30

सचिन पायलट को मंगलवार को राजस्थान के उपमुख्यंत्री पद से हटा दिया गया था। साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से भी उनकी छुट्टी की गई है। माना जा रहा है कि सचिन पायलट आज मीडिया के सामने आ सकते हैं।

Rajasthan Sachin Pilot and other rebel Congress MLAs issued notice by assembly Speaker | राजस्थान में सचिन पायलट समेत कांग्रेस के बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू, स्पीकर ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब

राजस्थान: सचिन पायलट और बागी विधायकों को स्पीकर का नोटिस (फाइल फोटो)

Highlightsसचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों को स्पीकर की ओर से भेजा गया नोटिसनोटिस भेजकर पूछा गया- पार्टी विरोधी कार्य करने के लिए क्यों न उनकी विधायकी को खत्म किया जाए

राजस्थान में कांग्रेस से बागी हुए सचिन पायलट और दूसरे विधायकों को अयोग्य घोषित करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके तहत राजस्थान विधासभा स्पीकर की ओर से नोटिस जारी किया है। स्पीकर ने सचिन पायलट और अन्य बागी विधायकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सभी से शुक्रवार तक अपना जवाब देने को कहा गया है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार 19 बागियों को स्पीकर की ओर से नोटिस भेजा गया है। इस कदम से राजस्थान विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा अशोक गहलोत सरकार के लिए कम हो सकता है। ऐसे में फ्लोर टेस्ट में गहलोत सरकार को थोड़ी कम मशक्कत करनी पड़ सकती है। 

सचिन पायलट और अन्य बागी विधायकों को नोटिस भेजकर उनसे पूछा गया है कि पार्टी विरोधी कार्यों के लिए क्यों न उन्हें अयोग्य घोषित किया जाए। इससे पहले सचिन पायलट को मंगलवार को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था। साथ ही उनसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद भी छीन लिया गया था।

सचिन पायलय पर ये कार्रवाई उनके दो विधायक दल की बैठक में हिस्सा नहीं लेने पर किया गया। मंगलवार को ही सचिन पायलट के समर्थन में उतरे रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह को भी उनके पद से हटा दिया गया था। ये दोनों भी मंत्री थे।

सचिन पायलट आज तोड़ेंगे चुप्पी!

अपने दो सहयोगी विधायकों के साथ मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने के बाद सचिन पायलट अपने अगले कदम पर मंथन कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आज वे मीडिया के सामने आ सकते हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि वे बीजेपी से लगातार संपर्क में हैं। हालांकि इसकी अभी तक कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस बीच सचिन पायलय का ये बयान भी सामने आया है कि वे बीजेपी में शामिल होने नहीं जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सचिन पायलट ने इस बात की खुद पुष्टि की है।


English summary :
Sachin Pilot was Terminated from Deputy Chief Minister of Rajasthan on Tuesday. He has also been discharged from the post of State Congress President. It is believed that Sachin Pilot can come before the media today.


Web Title: Rajasthan Sachin Pilot and other rebel Congress MLAs issued notice by assembly Speaker

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे