Rajasthan Politics: एसीबी ने विधायक विश्वेन्द्र सिंह और भंवरलाल शर्मा को जारी किये नोटिस, जानें नोटिस में क्या कहा

By भाषा | Updated: July 21, 2020 04:55 IST2020-07-21T04:55:14+5:302020-07-21T04:55:14+5:30

कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी जिन्होंने तीन ऑडियो टेप पेश किये थे, उनकी शिकायत पर तीन एफआईआर दर्ज की गई थी।

Rajasthan Politics: ACB issued notices to MLAs Vishwendra Singh and Bhanwarlal Sharma, know what said in the notice | Rajasthan Politics: एसीबी ने विधायक विश्वेन्द्र सिंह और भंवरलाल शर्मा को जारी किये नोटिस, जानें नोटिस में क्या कहा

एसीबी ने कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह के खिलाफ भी जारी किया नोटिस (फाइल फोटो)

Highlightsदो ऑडियो टेप में विधायक भंवर लाल शर्मा कथित रूप से संजय जैन और गजेन्द्र सिंह नाम के व्यक्तियों से षडयंत्र और धन के बारे में बातचीत कर रहे हैं।कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ऑडियो टेप में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ही है जो भवंरलाल शर्मा से बातचीत कर रहे हैं। एसीबी सूत्रों ने बताया कि एक आवाज विश्वेन्द्र सिंह से मिलती जुलती है इसलिये उन्हें भी नोटिस जारी किया गया है।

जयपुर: राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को कांग्रेस के बागी विधायक विश्वेन्द्र सिंह और भंवरलाल शर्मा को ब्यूरो के समक्ष पेश होने के लिये नोटिस जारी किये। ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को नोटिस जारी कर उन्हें तीन दिन के भीतर ब्यूरो में पेश होने को कहा है।

ओडियो क्लिप की बातचीत में सरकार को अस्थिर करने के षडयंत्र के मामले में ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की थी। कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी जिन्होंने तीन ऑडियो टेप पेश किये थे, उनकी शिकायत पर तीन एफआईआर दर्ज की गई थी।

दो ऑडियो टेप में विधायक भंवर लाल शर्मा कथित रूप से संजय जैन और गजेन्द्र सिंह नाम के व्यक्तियों से षडयंत्र और धन के बारे में बातचीत कर रहे हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ऑडियो टेप में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ही है जो भवंरलाल शर्मा से बातचीत कर रहे है।

तीसरे ऑडियो टेप में दो व्यक्तियों के बीच बातचीत हो रही है लेकिन किसी का नाम नहीं बताया गया है। हालांकि एसीबी सूत्रों ने बताया कि एक आवाज विश्वेन्द्र सिंह से मिलती जुलती है इसलिये उन्हें भी नोटिस जारी किया गया है। ऑडियो टेप के मामले में एसओजी ने दो प्राथमिकी दर्ज की है।

इस मामले में संजय जैन को गिरफ्तार किया गया है जबकि एसओजी ने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को नोटिस जारी किया है। एसओजी की टीम कांग्रेस विधायक भंवरलाल को मामले में जांच के लिये ढूंढ रही है।

वायरल हुए ऑडियो टेप में सरकार को अस्थिर करने के कथित षडयंत्र में भूमिका के लिये कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट, विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा को अशोक गहलोत मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है और विश्वेन्द्र सिंह तथा भंवर लाल शर्मा को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।  

Web Title: Rajasthan Politics: ACB issued notices to MLAs Vishwendra Singh and Bhanwarlal Sharma, know what said in the notice

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे