राजस्थान चुनावः BJP पर बरसे सचिन पायलट, कहा- सफेद झूठ बोलने वाली है वसुंधरा सरकार

By अनुभा जैन | Updated: November 23, 2018 16:51 IST2018-11-23T16:51:51+5:302018-11-23T16:51:51+5:30

सचिन पायलट ने कहा कि इस सरकार का इस बार जाना तय है। वसुंधरा जी ने कितने वादे किए लेकिन मुझे याद नहीं उन्होंने पांच साल में यहां के किसानों, बुजुर्गों , पानी की सिचाई की समस्या को जानने की कोशिश भी की हो।

rajasthan election 2018: vasundhara raje government is liar says sachin pilot | राजस्थान चुनावः BJP पर बरसे सचिन पायलट, कहा- सफेद झूठ बोलने वाली है वसुंधरा सरकार

File: Photo

राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं टोंक विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट शुक्रवार को श्रीगंगानगर की अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का प्रचार करने पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुये पायलट ने भाजपा को सफेद झूठ बोलने वाली सरकार बताया।
    
सचिन पायलट ने कहा कि इस सरकार का इस बार जाना तय है। वसुंधरा जी ने कितने वादे किए लेकिन मुझे याद नहीं उन्होंने पांच साल में यहां के किसानों, बुजुर्गों , पानी की सिचाई की समस्या को जानने की कोशिश भी की हो। 

पायलट ने कहा कि भाजपा के इतने सारे नेता को राजस्थान में देखकर हैरान होता हूं। पांच साल सब कहां थे जब आंदोलन, भूख हड़ताल, किसान आत्महत्या कर रहे थे, बाढ़ आई ओले गिरे, सूखा पड़ा। कांग्रेस ने किसान की मांग को लेकर सड़कों पर आंदोलन किए। सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े भाषण दिए थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में गैस सिलेंडर 400 रुपए का था आज 900 रुपए हो गया है। पेट्रोल-डीजल जब 60-62 हुआ तब भाजपा ने कहा भारत बंद कर दो। मनमोहन सरकार महंगाई काबू नहीं कर सकती। अब पेट्रोल 90 रुपए पहुंचा उसका जवाब दे सरकार।
    
सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार ने 15 लाख नौकरियों का खोखला वादा किया था। इस समय वह कह रही है कि 44 लाख रोजगार दिए हैं। 44 लाख रोजगार का मतलब यह है कि हर विधानसभा क्षेत्र में 22 हजार लोगों को नौकरी मिली है। मैं यहां के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या 22 हजार लोगों को भाजपा सरकार ने नौकरी दी है? मैंने वसुंधरा जी को बोला है कि इन 44 लाख लोगों के नाम और फोन नंबर अखबार में छाप दो। जिससे मैं फोन कर मुबारकबाद दे दूं। ये सफेद झूठ बोलने वाली सरकार है। 

Web Title: rajasthan election 2018: vasundhara raje government is liar says sachin pilot

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे