राजस्थान BJP प्रमुख ने कहा- पाक हिंदू प्रवासियों की मौत की होनी चाहिए गहन जांच

By भाषा | Updated: August 18, 2020 05:49 IST2020-08-18T05:49:14+5:302020-08-18T05:49:14+5:30

पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों के एक शिविर के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे का जिक्र करते हुए पूनिया ने कहा कि उन्होंने इस विषय पर कुछ भी ठोस बात नहीं कही थी और इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया था।

Rajasthan BJP chief seeks thorough probe into death of Pak Hindu migrants | राजस्थान BJP प्रमुख ने कहा- पाक हिंदू प्रवासियों की मौत की होनी चाहिए गहन जांच

फाइल फोटो

Highlightsतीश पूनिया ने सोमवार को कहा कि यहां एक गांव में पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों के एक परिवार के 11 सदस्यों की रहस्यमय मौत होने की गहन जांच कराए जाने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि इस घटना ने कई सवालों को जन्म दिया है।

जोधपुर: राजस्थान के भाजपा प्रमुख सतीश पूनिया ने सोमवार को कहा कि यहां एक गांव में पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों के एक परिवार के 11 सदस्यों की रहस्यमय मौत होने की गहन जांच कराए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने कई सवालों को जन्म दिया है। मृतकों में पांच बच्चे और चार महिलाएं भी शामिल हैं। उन्हें नौ अगस्त की सुबह डेचु इलाके के लोडता गांव की एक झोपड़ी के अंदर मृत अवस्था में पाया गया था। शवों के पोस्टमार्टम से यह संकेत मिला है उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खाया था। 

पूनिया ने सोमवार को जोधपुर में कहा, ‘‘जोधपुर में 11 पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों की मौत ने कई सवालों को जन्म दिया है, जिनका जवाब ढूंढ़ने की जरूरत है। ’’ 

भाजपा नेता ने कहा कि इस घटना को महज ईश्वर की इच्छा मानकर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और इसकी गहन जांच की जरूरत है। पिछले हफ्ते यहां पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों के एक शिविर के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे का जिक्र करते हुए पूनिया ने कहा कि उन्होंने इस विषय पर कुछ भी ठोस बात नहीं कही थी और इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया था। मुख्यमंत्री मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिये वहां गए थे।

 पूनिया ने राज्य की कांग्रेस सरकार को ‘‘जुगाड़ सरकार’’ बताते हुए कहा कि अशोक गहलोत का यह कार्यकाल पिछले कार्यकाल की तुलना में और भी खराब रहा है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘अपराध की दर अत्यधिक बढ़ गई है, किसान परेशान हैं और रोजगार की स्थिति भी दयनीय है। ’’

Web Title: Rajasthan BJP chief seeks thorough probe into death of Pak Hindu migrants

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे