राजस्थान चुनावः 'बहुमत के साथ BJP आ रही है वापस, भावना में बहकर वोट करने का समय गया'

By अनुभा जैन | Updated: December 2, 2018 17:28 IST2018-12-02T17:28:37+5:302018-12-02T17:28:37+5:30

केंद्रीय मंत्री सुषमा ने आगे कहा कि राजस्थान सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। स्वास्थ्य से हर क्षेत्र में बेहतर काम हुए हैं। जन धन योजना, बच्चियों के लिये राजश्री योजना, उज्ज्वला योजना और महिलाओं के लिये भामाशाह आदि योजनाओं ने राजस्थान में हर वर्ग के कल्याण का काम किया है। कोई भी वर्ग आज सरकार से नाखुश नहीं है। 

rajasthan assembly polls 2018: sushma swaraj appeals to voters for vote for bjp | राजस्थान चुनावः 'बहुमत के साथ BJP आ रही है वापस, भावना में बहकर वोट करने का समय गया'

राजस्थान चुनावः 'बहुमत के साथ BJP आ रही है वापस, भावना में बहकर वोट करने का समय गया'

आज का मतदाता बहुत समझदार है, जो काम से जोड़कर निर्णय करता है। भावना में बहकर वोट करने का समय गया। आज अच्छे काम करने वाली सरकार की वापसी की जरूरत है और इसलिये बहुमत के साथ भाजपा वापस आ रही है। यह कहना था केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का जो रविवार को बीकानेर में आयोजित 'भाजपा से मिलिये' कार्यकम को संबोधित कर रहीं थीं।

केंद्रीय मंत्री सुषमा ने आगे कहा कि राजस्थान सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। स्वास्थ्य से हर क्षेत्र में बेहतर काम हुए हैं। जन धन योजना, बच्चियों के लिये राजश्री योजना, उज्ज्वला योजना और महिलाओं के लिये भामाशाह आदि योजनाओं ने राजस्थान में हर वर्ग के कल्याण का काम किया है। कोई भी वर्ग आज सरकार से नाखुश नहीं है। 

उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा योजना एक ऐसी योजना है जिससे राजस्थान में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सो सकता। सुषमा ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में सीनियर सेकंडरी विद्यालय खोले गए हैं। जहां सिर्फ 3 पासपोर्ट सेवा केंद्र राजस्थान में थे वे आज 17 और पासपोर्ट सेवा केंद्रों के साथ कुल 20 सेवा केंद्र हो गये हैं। वसुंधरा राजे एक बेहतरीन व सक्रिय मुख्यमंत्री साबित हुई हैं।

केंद्रीय मंत्री ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री मोदी आज विश्व के लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों की सूची में शामिल हैं। उन्होने कहा कि मोदी जी ने न्यूयार्क में 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव महज रखा जिसे 177 देषों ने मंजूरी दी। आज 21 जून अंर्तराष्टीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। 2019 में फिर से मोदी सरकार बनेगी।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि गहलोत के समय में किये कार्यों और वसुंधरा राजे के पिछले पांच साल के किये कार्यों का अंतर देख कोई भी कह सकता है कि इन 5 वर्षों में जिस तरह आंकड़े हर क्षेत्र में विकास की ओर बढ़े हैं वह राजे के बेहतरीन प्रशासन की ओर इशारा करते हैं। भाजपा ने जो वादे किए हैं वो धरातल स्तर पर करके दिखाया है। 

Web Title: rajasthan assembly polls 2018: sushma swaraj appeals to voters for vote for bjp

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे