फ्लाइट में को-पैसेंजर की मदद कर फिर वाहवाही लूट ली राहुल गांधी ने, देखें तस्वीरें

By भारती द्विवेदी | Updated: January 30, 2018 21:58 IST2018-01-30T21:25:19+5:302018-01-30T21:58:57+5:30

ये तस्वीर दिल्ली-गुवहाटी फ्लाइट के दौरन ली गई है। लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ सेल्फी भी ली है।

Rahul gandhi wins heart after helping co passenger on flight, see pictures | फ्लाइट में को-पैसेंजर की मदद कर फिर वाहवाही लूट ली राहुल गांधी ने, देखें तस्वीरें

फ्लाइट में को-पैसेंजर की मदद कर फिर वाहवाही लूट ली राहुल गांधी ने, देखें तस्वीरें

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अपने 'डाउन टू अर्थ नेचर' के लिए लोगों से खूब तारीफें बटोर रहे हैं। हर दूसरे-तीसरे दिन राहुल गांधी के बारे में ऐसी खबरें आती हैं, जिसे पढ़कर आप उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। ट्विटर पर राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो फ्लाइट में अपने सह यात्रियों को सामान उठाने में मदद कर रहे हैं।


ये तस्वीर दिल्ली-गुवहाटी फ्लाइट के दौरन ली गई है। लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ सेल्फी भी ली है। राहुल गांधी का इस तरह से लोगों की मदद के लिए आगे आने पर ट्विटर पर जमकर तारीफ हो रही है। कोई उन्हें 'डाउन टू अर्थ' कह रहा तो कोई उन्हें 'मैन विद गोल्डन हार्ट' के खिताब से नवाजा रहा है। 26 जनवरी के दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को छठी पंक्ति में जगह देने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर ओछी राजनीति का आरोप लगाया था। लेकिन राहुल गांधी ने बिना कुछ रिएयक्ट किए गणतंत्र दिवस परेड देखने पहुंचे थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने राहुल गांधी की काफी सराहना की थी।

Web Title: Rahul gandhi wins heart after helping co passenger on flight, see pictures

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे