राहुल गांधी को फिर याद आए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, ट्विटर पर शेयर की ये खास तस्वीर

By गुणातीत ओझा | Updated: March 12, 2020 09:31 IST2020-03-12T09:31:18+5:302020-03-12T09:31:18+5:30

ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर में राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ एक साथ हैं। राहुल गांधी ने दिसंबर में क्लिक की गई तस्वीर को रीट्वीट किया है।

rahul gandhi shares picture with jyotiraditya scindia and kamalnath on twitter | राहुल गांधी को फिर याद आए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, ट्विटर पर शेयर की ये खास तस्वीर

राहुल गांधी को फिर याद आए ज्योतिरादित्य, ट्विटर पर शेयर की तस्वीर

Highlightsज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की हैज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 विधायकों ने भी छोड़ा है कांग्रेस का साथ

नई दिल्‍लीःराहुल गांधी के सबसे करीबी नेताओं में से एक ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया अब भाजपा के हो चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। ऐसे वक्त में राहुल गांधी ने एक तस्वीर शेयर की है। ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर में राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ एक साथ हैं। राहुल गांधी ने दिसंबर में क्लिक की गई तस्वीर को रीट्वीट किया है। 

राहुल गांधी की ओर से रीट्वीट की गई इस तस्वीर के कैप्‍शन में लिखा है, 'धैर्य और समय, दो सबसे शक्तिशाली योद्धा होते हैं - लियो टॉल्‍सटॉय।'

ज्योतिरादित्य के भाजपा में शामिल होने के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि ज्‍योतिरादित्‍य अकेले ऐसे मित्र हैं, जो कभी भी घर पर आ सकते हैं। राहुल ने कहा था कि वह पहले भी आ सकते थे।

सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और उनके साथ ही 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। इससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है। मंगलवार की सुबह जब देश होली मना रहा था, तभी सिंधिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की। 

इससे पहले, मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी के साथ सिंधिया की बैठक लगभग एक घंटे तक चली। इसके बाद सिंधिया ने ट्विटर पर अपना इस्तीफा पोस्ट किया था। सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सिंधिया को निष्कासित किया गया है। समझा जाता है कि सिंधिया को राज्यसभा भेजे जा सकता है । वहीं, बाद सिंधिया को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है । इससे पहले मंगलवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसमें राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों के मुद्दे पर चर्चा हुई । 

Web Title: rahul gandhi shares picture with jyotiraditya scindia and kamalnath on twitter

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे