लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी पर बरसे रामगोपाल, अखिलेश ने भी दी उलाहना, अभी से बजने लगीं महागठबंधन की थालियां

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 22, 2018 16:41 IST

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हुए महागठबंधन में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, मानसून सत्र 2018 लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम मोदी को गले लगाने के बाद से मामला कही उलझता दिख रहा है।

Open in App

नई दिल्ली, 22 जुलाई: एक तरफ कांग्रेस आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए गुटबंदी में जुटी है। कांग्रेस यह चाहती है कि 2019 के लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी बनाम देश की सभी पार्टियां से लड़ा जाए। इसको लेकर महागठबंधन की नींव रखी गई है। जिसमें छोटी-बड़ी सभी पार्टियां एक साथ दिख रही हैं। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हुए महागठबंधन में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, मानसून सत्र 2018 लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम मोदी को गले लगाने के बाद से मामला कही उलझता दिख रहा है। हालांकि, अभी किसी ने साफ तौर पर इसका खुलासा नहीं किया है। लेकिन इशारे-इशारे में यह सवाल उठते दिख रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए कुछ शायराना अंदाज में राहुल गांधी को नसीहत दी है। अखिलेश यादव ने बशीर बद्र का एक शेर लिखा 'कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से, ये नए मिज़ाज का शहर है जरा फासले से मिला करो'। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने चाणक्य कहे जाने वाले और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने भी राहुल गांधी को नसीहत दे दी। उन्होंने कहा है कि सदन में राहुल गांधी के आंख मारने की हरकत को बचकाना बताया है। उन्होंने कहा 'जो भी राहुल किया वह बहुत ही बचकानी हरकत थी।'उन्होंने यह भी कहा कि राहुल को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए था। हालांकि उन्होंने यह साफ़ भी किया है कि बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए वह कांग्रेस के साथ चुनाव जरुर लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2019 के चुनाव में सपा 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी।वहीं उन्होंने सीट के बटवारे को लेकर कहा कि यह सब गठबंधन पार्टी तय करेगी कि किसको कितनी सीटें देनी हैं।

ये भी पढ़ें: हरियाणा: सरकार ने गुरुग्राम में इंडिया स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम किया शुरू, मौके पर कई केंद्रीय मंत्री मौजूद

बता दें कि मानसून सत्र में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी निशाना साध रहे थे। इसी दौरान वह पीएम मोदी के पास गए और उन्हें उठने के लिए कहने लगे। लेकिन जब पीएम मोदी ने उठने से साफ इनकार कर दिया। तब राहुल उन्हें गले लगा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल को बुलाकर उनसे हाथ मिलाया। यही नहीं, इसके बाद राहुल अपनी सीट पर बैठ गए थे और उन्होंने पीएम मोदी को देखते ही मसखरी के तौर पर आंख भी मार दी। 

ये भी पढ़ें: मुंबई की गलियों में लगे 'मोदी से गले लगते राहुल' के पोस्टर, दी गई ये टैग लाइन

वहीं, एक तरफ बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी धुन बनाई है। गौरतलब है कि लोकसभा से पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर मायावती ने शनिवार को दिल्ली में एक बैठक की। इसमें मायावती ने तीन राज्यों के समन्वयकों, जिलाध्यक्षों और विधायकों से बात की है। उन सभी को अकेले दम पर चुनावी तैयारी में जुटने को कहा है। क्योंकि मायावती चाहतीं हैं कि अगर गठबंधन हो तो तीनों राज्यों में हो वरना नहीं। उनकी इस शर्त को लेकर कांग्रेस थोड़े असमंजस में है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

टॅग्स :राहुल गाँधीअखिलेश यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

भारतभारत ने लोकतंत्र को जिया, पीएम मोदी बोले-भारत ने सिद्ध किया Democracy can deliver, वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा