पुलवामा हमलाः कांग्रेस के आरोपों पर रविशंकर का पलटवार, कहा- पाकिस्तान PM और कांग्रेस के एक ही सुर

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 21, 2019 17:30 IST2019-02-21T16:51:39+5:302019-02-21T17:30:56+5:30

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता देश के आर्मी चीफ पर घटिया इलजाम लगाते हैं और राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं, लेकिन लंदन में अपने नेता द्वारा देश की चुनाव प्रक्रिया को गलत बताने पर सवाल नहीं उठाते हैं। कांग्रेस की सोच और हमारी सोच में बुनियादी अंतर है। हम सभी मंत्री, वीर शहीदों के अंतिम संस्कार में पहुंचे। 

pulwama attack: ravi shankar prasad attacks on congress over surjewala comment | पुलवामा हमलाः कांग्रेस के आरोपों पर रविशंकर का पलटवार, कहा- पाकिस्तान PM और कांग्रेस के एक ही सुर

पुलवामा हमलाः कांग्रेस के आरोपों पर रविशंकर का पलटवार, कहा- पाकिस्तान PM और कांग्रेस के एक ही सुर

कांग्रेस ने गुरुवार (21 फरवरी) को पुलवामा हमले को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जबरदस्त हमला बोला, जिसके बाद पार्टी और सरकार का बचाव करने के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सामने आए और उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद जब पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है, सभी देशवासी एक है। उस समय कांग्रेस देशवासियों और सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता देश के आर्मी चीफ पर घटिया इलजाम लगाते हैं और राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं, लेकिन लंदन में अपने नेता द्वारा देश की चुनाव प्रक्रिया को गलत बताने पर सवाल नहीं उठाते हैं। कांग्रेस की सोच और हमारी सोच में बुनियादी अंतर है। हम सभी मंत्री, वीर शहीदों के अंतिम संस्कार में पहुंचे। 

उन्होंने पीएम मोदी का बचाव करते हुए कहा कि हमारा मानना है कि देश रुकना नहीं चाहिए और विकास कार्य लगातार चलते रहने चाहिए। मैं कांग्रेस से कहना चाहूंगा की कृप्या सेना का मनोबल तोड़ने का काम न करें।

उन्होंने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि आज पाकिस्तान में खुशियां मनाई जा रही होंगी कि जो बात इमरान खान ने की, वही हमारे यहां का मुख्य विपक्षी दल कर रहा है। भाव अलग अलग होंगे, लेकिन इमरान खान और कांग्रेस के प्रवक्ताओं के स्वर एक ही हैं। 

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बात साफ-साफ सुन ले कि देश, नरेन्द्र मोदी जी के साहस पर, उनके निर्णय क्षमता पर और उनके नेतृत्व पर पर विश्वास करता है। देश उनके हाथों में सुरक्षित है और रहेगा। हर परिस्थिति में देश चलना चाहिए, आतंकियों तक ये संदेश नहीं जाना चाहिए कि उनके आगे देश झुक गया या रुक गया। लेकिन कांग्रेस चाहती है कि आतंकियों तक ये संदेश जाए कि देश रुक गया है। 

आपको बता दें कि पुलवामा हमले के एक हफ्ते बाद कांग्रेस ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जबरदस्त हमला बोला है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाल ने कहा था कि पीएम मोदी जी राजधर्म भूलकर राज को बचाने की जुगत में लगे हुए हैं। जब पुलवामा में हमला हुआ पीएम मोदी अपना प्रचार-प्रसार में व्यस्त थे। कांग्रेस ने कहा था कि  3 बजे तक पुलवामा हमले की खबर आने के बाद भी शाम 6 बजे तक मोदी जी कार्बेट पार्क में शूटिंग में बिजी थे। मुंबई हमले के दौरान भी मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस हमले पर वार्ता क्यों नहीं की?

English summary :
Congress attacked on BJP and Prime Minister Narendra Modi over the Pulwama terror attack, after which Union Minister Ravi Shankar Prasad held a press conference, in which he said that after the Pulwama terror attack, when the whole world is standing with India, all the citizens are united, at that time Congress is working to break the morale of the countrymen and the army.


Web Title: pulwama attack: ravi shankar prasad attacks on congress over surjewala comment

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे