चुनाव प्रचार के साथ स्टाइल में भी धूम मचा रही हैं प्रियंका गांधी
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 8, 2019 19:46 IST2019-05-08T19:36:29+5:302019-05-08T19:46:19+5:30
प्रियंका गाँधी चुनाव प्रचार के दौरान अपनी साड़ियों को लेकर चर्चा में है.

चुनाव प्रचार के साथ स्टाइल में भी धूम मचा रही हैं प्रियंका गांधी
पूरे देशभर में लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी पूरे जोर शोर पर है. हर तरफ इस चुनाव के महापर्व की धूम मची हुई है. हर नेता अपने अंदाज़ में वोटरों को लुभाने में लगा हुआ है।
जिस तरह 2014 इलेक्शन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेहरू जैकेट से लेकर स्टाइल की चर्चा थी ठीक वैसे ही इस बार कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में है. कहा जा रहा है की प्रियंका गाँधी वाड्रा कांग्रेस के लिए संकटमोचन साबित हो सकती है ये तो 23 मई को साफ हो जाएगा. बीते कुछ समय से प्रियंका गाँधी अपने पॉलिटिकल व्यूज और पार्टी को नए सिरे से स्थापित करने में अपनी स्ट्रेटेजी के लिए सुर्खियों में है. लेकिन इसके साथ ही प्रियंका गाँधी चुनाव प्रचार के दौरान अपनी साड़ियों को लेकर चर्चा में है.
प्रियंका गाँधी का अपना एक अलग स्टाइल है. अपने हर चुनावी सभा में उनकी साड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. प्रियंका ज़्यादातर कॉटन या हैंडलूम की साड़ी पहनती है. प्रियंका गाँधी अपनी पर्सनल ब्रांडिंग का ध्यान रखती है. वो जिस जगह प्रचार करने जाती है, तो वह उसी जगह के रंग में ढलने की कोशिश करती है. जब लखनऊ में थी वह उन्होंने लखनवी साड़ी पहनी, जब बंगाल में थी तो बॉर्डर वाली साड़ी पहनकर वह चुनावी सभा गई.
दिल्ली की फैशन डिज़ाइनर वारिजा बजाज का ये कहना है की ऐसा करके वह वहां के लोगों से कनेक्ट करने की कोशिश करती हैं. अपने पहनावे से वह भारत के कल्चर और परंपरा को प्रमोट करती है. प्रियंका गाँधी जनता के बीच जाके उन्हें अपने जैसा फील कराती हैं. अपने ड्रेसिंग सेंस और नो मेकअप लुक से वह अपनी सिम्प्लिसिटी को दर्शाती हैं, जिसके माध्यम से लोग उनके साथ जुड़ने की कोशिश करते हैं. उनका मेसेज ये ही होता है की प्रियंका गांधी भी आप लोगो की तरह सिंपल हूँ और उनमे और जनता में कोई अलग नहीं. है
वारिजा बजाज का मानना है की प्रियंका गाँधी का फैशन स्टेटमेंट बहुत ही एप्रोप्रियेट है. अपने आप को बहुत ही बढ़िया से कैरी करती है. इसको हम पर्सनल ब्राडिंग बोलते है. अपने फैशन सेंस से, अपने पहनावे से वह मेक इन इंडिया, इंडियन स्कील्स और हैंडलूम को एंडोर्स करती है. लेकिन अपने पर्सनल स्पेस में वो वेस्टर्न भी पहनती हैं जिसमे वह आरामदायक रहती है और इस से कही न कही वो यूथ / एसोसिएट करती है. उनका बॉब कट स्टाइल वेस्टर्न कल्चर की देन है तो वही साड़ी इंडियन कल्चर. अपने इसी क्रिएटिव और अलग स्टाइल से आज प्रियंका गाँधी यूथ के लिए प्रेरणा है.
एक इंडियन पॉलिटिशियन होने के नाते उनका पहनावा एकदम परफेक्ट है. लुक्स की बात करें तो वो अपनी दादी की लिगेसी को आगे बढ़ा रही हैं. उसी तरह वो ड्रेस अप होती है. वैसे ही साड़ी के साथ लॉन्ग स्लीव ब्लाउज पहनती हैं. उनकी साड़ी का स्टाइल बहुत ही एलिगेंट हैं.


