MP Ki Taja Khabar: भाजपा के विधायक चार्टर्ड विमान से दिल्ली के लिए रवाना, राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए CM कमलानाथ को दिया अल्टीमेटम

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: March 16, 2020 17:53 IST2020-03-16T17:53:22+5:302020-03-16T17:53:22+5:30

मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार को सदन की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी।

MP Ki Taja Khabar: BJP MLA leaves for Delhi by chartered plane, Governor gives ultimatum to CM Kamal Nath | MP Ki Taja Khabar: भाजपा के विधायक चार्टर्ड विमान से दिल्ली के लिए रवाना, राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए CM कमलानाथ को दिया अल्टीमेटम

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फोटो स्त्रोत- PTI)

Highlightsमध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान पार्टी विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे थे।बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है।

भोपाल:मध्य प्रदेश में सियासी संकट के बीच प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने फिर से सीएम कमलनाथ को चिट्ठी लिखी है। राज्यपाल लालजी टंडन ने पत्र में 17 मार्च यानी कल मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है। लाल जी टंडन ने कहा है कि अगर कमलनाथ सरकार बहुमत साबित नहीं करेगी तो उसे अल्पतम में माना जाएगा। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्यपाल के इस निर्देश के बाद बीजेपी अपने विधायकों को दिल्ली के लिए चार्टर्ड विमान से रवाना कर दिया है । 

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मंगलवार (16 मार्च) को कमलनाथ सरकार को सदन में बहुमत साबित करने के लिए नए सिरे से निर्देश दिया है। राज्यपाल के इस निर्देश के बाद बीजेपी अपने विधायकों को फिर से मानसेर भेज रही है। 


मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार को सदन की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान पार्टी विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे थे। बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिसपर 17 मार्च को सुनवाई होनी है। 

प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने देश में कोरोना वायरस के खतरे तथा इस मामले में केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का हवाला दिया। हंगामे के बीच ही विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने व्यापक जनहित में 26 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा कर दी। 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। 

Web Title: MP Ki Taja Khabar: BJP MLA leaves for Delhi by chartered plane, Governor gives ultimatum to CM Kamal Nath

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे