भाजपा विधायक अलका राय ने लिखा प्रियंका गांधी को पत्र, पंजाब और राजस्थान सरकारों पर मुख्तार अंसारी को बचाने का लगाया आरोप

By भाषा | Updated: February 2, 2021 16:39 IST2021-02-02T16:32:36+5:302021-02-02T16:39:58+5:30

अलका राय पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी हैं, जिनकी 2005 में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।

MLA wrote a letter to Priyanka; Punjab, Rajasthan governments accused of saving Mukhtar Ansari | भाजपा विधायक अलका राय ने लिखा प्रियंका गांधी को पत्र, पंजाब और राजस्थान सरकारों पर मुख्तार अंसारी को बचाने का लगाया आरोप

अब्बास की शादी सरकारी संरक्षण में राजस्थान सरकार ने धूमधाम से कराई।

Highlights मऊ (उप्र) से बहुजन समाज पार्टी के विधायक अंसारी फिरौती के एक मामले में पंजाब की एक जेल में कैद हैं। मुख्तार अंसारी और उनके बेटे अब्बास अंसारी को राज्य अतिथि का दर्जा दे रखा है, जिसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित है।भाजपा विधायक ने यह पत्र मंगलवार को मीडिया से साझा किया।

लखनऊः गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से भाजपा विधायक अलका राय ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि राजस्थान और पंजाब में उनकी पार्टी की सरकारें गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी और उनके बेटे अब्बास अंसारी को ‘राज्य अतिथि’ का दर्जा दे रही है।

अलका राय पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी हैं, जिनकी 2005 में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।

मुख्तार अंसारी उनके (अलका राय के) पति की हत्या के मामले में आरोपी थे, लेकिन बाद में उन्हें इस मामले में बरी कर दिया गया था। वर्तमान में मऊ (उप्र) से बहुजन समाज पार्टी के विधायक अंसारी फिरौती के एक मामले में पंजाब की एक जेल में कैद हैं। उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

भाजपा विधायक ने प्रियंका को 30 जनवरी को लिखे पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है, ''आपसे मुझे शोक के साथ कहना पड़ रहा है कि पंजाब और राजस्थान में आपकी (कांग्रेस की) सरकारों ने मेरे पति के हत्यारे मुख्तार अंसारी और उनके बेटे अब्बास अंसारी को राज्य अतिथि का दर्जा दे रखा है, जिसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित है।’’

भाजपा विधायक ने यह पत्र मंगलवार को मीडिया से साझा किया।

पत्र में कुछ तस्वीरों का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया है, ‘‘ इससे स्पष्ट है कि अब्बास की शादी सरकारी संरक्षण में राजस्थान सरकार ने धूमधाम से कराई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये तस्वीरें देख कर मुझे और मेरे परिवार को कष्ट हुआ।’’ उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अंसारी को राज्य में वापस लाने के लिए 32 बार वाहन भेजे हैं, लेकिन पंजाब सरकार अंसारी को बचाने में लगी है।’’

राय ने पत्र में कहा है, ‘‘मुझे उम्मीद थी की एक महिला होने के नाते आप मेरे दर्द को समझेंगी...।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MLA wrote a letter to Priyanka; Punjab, Rajasthan governments accused of saving Mukhtar Ansari

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे