सचिन पायलट के करीबी विधायक मुकेश भाकर ने कहा- कांग्रेस के बागी विधायक भाजपा में नहीं जाएंगे, सब दिल्ली में हैं

By भाषा | Updated: July 21, 2020 05:10 IST2020-07-21T05:10:05+5:302020-07-21T05:10:05+5:30

सचिन पायलट के समर्थक विधायक मुकेश भाकर ने यह दावा किया कि उन्हें और उनके साथी विधायकों को अब भी अशोक गहलोत के खेमे से प्रलोभन दिया जा रहा है।

MLA Mukesh Bhakar, who is close to Sachin Pilot, said - Rebel MLAs of Congress will not go to BJP, all are in Delhi | सचिन पायलट के करीबी विधायक मुकेश भाकर ने कहा- कांग्रेस के बागी विधायक भाजपा में नहीं जाएंगे, सब दिल्ली में हैं

कांग्रेस के बागी विधायक ने कहा कि कोई बागी विधायक भाजपा में नहीं जाएंगे (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस के बागी विधायक ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह और उनके अन्य 17 साथी विधायक दिल्ली में किस जगह हैं। भाजपा में जाने के सवाल पर विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि कोई भी बागी विधायक भाजपा में नहीं जाने वाला है।मुकेश भाकर ने कहा कि कांग्रेस के बागी विधायकों ने कांग्रेस पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे से सचिन पायलट की उपेक्षा के बारे में शिकायत की लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया।

नयी दिल्ली: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थक विधायक मुकेश भाकर ने सोमवार को कहा कि अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल नहीं होंगे और उनकी लड़ाई सिर्फ प्रदेश सरकार में नेतृत्व परिवर्तन कर पार्टी को बचाने की है।

नागौर जिले की लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से विधायक भाकर ने कहा कि राज्य में कांग्रेस को बचाने के लिए आलाकमान को सरकार के नेतृत्व में बदलाव करना चाहिए। पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खुलकर आलोचना करने के बाद भाकर को राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कोई भी विधायक भाजपा शासित हरियाणा में नहीं है। हम सभी दिल्ली में हैं।’’ कांग्रेस के बागी विधायक ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह और उनके अन्य 17 साथी विधायक दिल्ली में किस जगह हैं।

सचिन पायलट पर कांग्रेस विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा द्वारा लगाए गए पैसे की पेशकश के आरोप को गलत करार देते हुए भाकर ने दावा किया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री के समर्थक विधायकों को अशोक गहलोत के साथ जाने के लिए पैसे और मंत्री पद का प्रलोभन दिया गया।

उन्होंने यह दावा भी किया कि उन्हें और उनके साथी विधायकों को अब भी गहलोत के खेमे से प्रलोभन दिया जा रहा है। भाजपा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी बागी विधायक भाजपा में नहीं जाने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बागी विधायकों ने पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं से राजस्थान में पायलट की उपेक्षा किए जाने की शिकायत की थी, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। 

Web Title: MLA Mukesh Bhakar, who is close to Sachin Pilot, said - Rebel MLAs of Congress will not go to BJP, all are in Delhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे